'टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए...', विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के 2 दिन बाद छलका अनुष्का शर्मा का दर्द, पोस्ट वायरल
विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को भावुक कर दिया. उनके इस फैसले ने न केवल क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया, बल्कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर उनकी मेहनत और समर्पण को सलाम किया है.

Anushka Sharma Post: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को भावुक कर दिया. उनके इस फैसले ने न केवल क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया, बल्कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर उनकी मेहनत और समर्पण को सलाम किया. अनुष्का की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के 1 दिन बाद सामने आया अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टैंडअप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर की एक पोस्ट को रीशेयर किया, जिसमें लिखा था- 'इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल होते हैं, जिनके पास कहने को एक कहानी होती है.' यह कोट विराट के 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को बखूबी बयान करता है. अनुष्का ने इस पोस्ट के जरिए विराट के उन अनदेखे संघर्षों और जुनून को याद किया, जो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के लिए दिखाया है.
Anushka Sharma Post social media
विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट में से 40 में जीत हासिल की, जो किसी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है. उनके संन्यास की घोषणा के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की, लेकिन अनुष्का की स्टोरी ने उनके करियर को एक अलग नजरिए से देखने का मौका दिया.
'मुझे तुम्हारे वो आंसू याद रहेंगे...'
अनुष्का ने पहले भी विराट के संन्यास पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- 'लोग रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, लेकिन मुझे तुम्हारे वो आंसू याद रहेंगे, जो कभी दिखे नहीं.' उनकी यह स्टोरी टेस्ट क्रिकेट के प्रति विराट के जुनून को दर्शाती है. फैंस ने इसे 'विरुष्का' की केमिस्ट्री और अनुष्का के सपोर्ट की मिसाल बताया.
क्रिकेट में फैंस को खलेगी विराट की कमी
विराट अब वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी कमी फैंस को खलेगी. अनुष्का की यह स्टोरी न केवल विराट के करियर को सेलिब्रेट करती है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती को भी उजागर करती है. फैंस को उम्मीद है कि विराट का जादू दूसरे फॉर्मेट में बरकरार रहेगा.
Also Read
- Thudarum Box Office Collection Day 19: मोहनलाल की 'थुडारम' ने रचा इतिहास, केरल में 100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म
- Samay Raina Reaction: ‘शो वापस कब आ रहा है?’, पैपराजी के इस सवाल पर समय रैना ने इस तरह किया रिएक्ट, वीडियो वायरल
- Sitaare Zameen Par: 'स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की कॉपी पेस्ट' है आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', ट्रेलर देख कर फैंस ने कर डाली ये मांग