menu-icon
India Daily

Anushka Sharma Birthday: नहीं बनना चाहती थी हीरोइन, फिर कैसे बनीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, इतनी है नेट वर्थ

Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज 1 मई को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से शाहरुख खान के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने अपने अभिनय और कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Anushka Sharma Birthday
Courtesy: Social Media

Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से शाहरुख खान के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने अपने अभिनय और कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है. चाहे वह रोमांटिक किरदार हों या गंभीर रोल हो, उन्होंने हर रोल में जान डाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शर्मा की कुल संपत्ति लगभग ₹255 करोड़ आंकी गई है. उनकी कमाई के स्रोतों में फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज शामिल हैं. उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 सूची में 2018 और 2019 में जगह बनाई थी, साथ ही फोर्ब्स इंडिया सेलेब 100 लिस्ट में भी उनका नाम शामिल रह चुका है.

कितनी अमीर हैं अनुष्का शर्मा?

अनुष्का मुंबई के वर्ली इलाके में एक भव्य अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसकी कीमत करीब ₹9 करोड़ है. इसके अलावा दिल्ली में उनका एक खूबसूरत घर भी है. उनके और पति विराट कोहली के पास अलीबाग में भी दो लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी कुल कीमत ₹19.24 करोड़ बताई जाती है. उनकी कारों की कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और मर्सिडीज-बेंज जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं.

अनुष्का शर्मा की यादगार फिल्में

 1. रब ने बना दी जोड़ी (2008)  
यह फिल्म अनुष्का शर्मा का डेब्यू प्रोजेक्ट थी जिसमें उन्होंने तानी का किरदार निभाया. शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. इस फिल्म ने उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का नामांकन दिलाया.

 2. बैंड बाजा बारात (2010)  
रणवीर सिंह के साथ उनकी यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई. इस रोमांटिक-कॉमेडी ने अनुष्का को घर-घर में पॉपुलर बना दिया और उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में फिर से नामांकित किया गया.

 3. पीके (2014)  
राजकुमार हिरानी की डायरेक्टेड पीके में अनुष्का ने जग्गू का किरदार निभाया, जो आमिर खान के एलियन कैरेक्टर के साथ एक पत्रकार के रोल में दिखती हैं. फिल्म धार्मिक अंधविश्वास पर कटाक्ष करती है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.

 4. एनएच10 (2015)  
इस एक्शन-थ्रिलर में अनुष्का ने अपनी अभिनय प्रतिभा का एक नया पक्ष दिखाया. फिल्म की निर्माता भी वे स्वयं थीं. इसमें उन्होंने एक सशक्त महिला की भूमिका निभाई जो अपराधियों के खिलाफ अकेली खड़ी होती है.

 5. जब तक है जान (2012)  
यश चोपड़ा की इस आखिरी फिल्म में अनुष्का ने अकीरा राय का किरदार निभाया जो शाहरुख खान के चरित्र की कहानी को उजागर करती है. फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में थीं.

अनुष्का शर्मा की आखिरी फिल्म

2018 में रिलीज हुई ‘जीरो’ उनकी आखिरी अहम किरदार वाली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित वैज्ञानिक आफिया यूसुफजई भिंडर का रोल निभाया था. फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी अहम किरदारों में थे. यह फिल्म एक प्रेम त्रिकोण की कहानी को दर्शाती है. इसके बाद अनुष्का ने 2020 की फिल्म 'काला' में एक कैमियो किया था, जिसमें वे एक ब्लैक एंड व्हाइट गाने 'घोड़े पे सवार' में रेट्रो सुपरस्टार के रूप में नजर आईं.