Anil Kapoor: आंखों में आंसू और चेहरा जख्मी.., 'एनिमल का बाप' अनिल कपूर का फर्स्ट लुक का पोस्टर हुआ जारी
Anil Kapoor: फिल्म के टीजर को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है क्योंकि इसमें रणबीर का लुक काफी अलग और हटकर है. अब इस बीच मेकर्स ने एनिमल के बाप यानी अनिल कपूर का भी लुक जारी कर दिया है.

नई दिल्ली: रणबीर कपूर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल इन दिनों काफी सुर्खियों में है. अभी हाल ही में मेकर्स की तरफ से यह ऐलान किया गया था कि फिल्म के टीजर को रणबीर कपूर के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि टीजर को 28 सितंबर को जारी किया जाएगा. फिल्म के टीजर को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है क्योंकि इसमें रणबीर का लुक काफी अलग और हटकर है. अब इस बीच मेकर्स ने एनिमल के बाप यानी अनिल कपूर का भी लुक जारी कर दिया है.
फिल्म की कास्ट
आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी जैसे किरदार नजर आने वाले है. ऐसे में अब फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. आपको बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. रणबीर की 'ANIMAL' के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में हमने काफी एक्शन देखे. अब निर्माताओं ने नया पोस्टर जारी कर बताया कि फिल्म का टीजर 28 सितंबर को आउट होगा.