IND Vs SA

परवान चढ़ रहा है अहान पांडे और अनीत का इश्क, मुंह छुपाते दिखें 'सैयारा' स्टार्स, हीरो की आशिकी जीत लेगी दिल

Aneet-Ahaan Cute Gesture: अहान पांडे और अनीत पड्डा के एक वायरल मोमेंट सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के दिलों में बस गया है. सैयारा के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म ने इन दोनों नवोदित सितारों को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.

Instagram
Babli Rautela

Aneet-Ahaan Cute Gesture: अहान पांडे और अनीत पड्डा के एक वायरल मोमेंट में फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है. दोनों सितारें अपनी फिल्म सैयारा के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म ने इन दोनों नवोदित सितारों को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. सिंगापुर में एक छोटी सी सेलिब्रेशन ट्रिप के बाद, यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी पहली बार मुंबई में एक मॉल में स्पॉट की गई, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अहान और अनीत को मुंबई के एक मॉल में डायर शोरूम से बाहर निकलते देखा गया. दोनों ने मास्क पहनकर कम प्रोफाइल रखने की कोशिश की थी. अहान काली जैकेट और हल्की नीली जींस में स्टाइलिश लग रहे थे, वहीं अनीत ने डेनिम के साथ आसमानी नीली शर्ट में अपनी सादगी और आकर्षण बिखेरा. लेकिन फैंस का ध्यान खींचा उस पल ने, जब अहान ने अनीत की ओर हाथ बढ़ाया, जैसे उन्हें थामने का इशारा करते हुए. अनीत ने शर्मीली मुस्कान के साथ प्यार से मना कर दिया, और यह छोटा सा पल कैमरे में कैद होकर वायरल हो गया.

वायरल वीडिया पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया फैंस इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'वह उसका हाथ थामना चाहता था!' दूसरे ने उत्साह से कहा, 'ये तो पक्का डेटिंग कर रहे हैं!' तीसरे फैन ने लिखा, 'हम इनकी जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं - इनकी केमिस्ट्री कमाल की है!' यह पल अब फैंस पेजों पर चर्चा का केंद्र बन चुका है.

सैयारा की शानदार सफलता

मोहित सूरी की डायरेक्टेड सैयारा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अहान और अनीत की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब सराहा गया. फिल्म में आलम खान, सिड मक्कड़, शान ग्रोवर, राजेश कुमार और वरुण बडोला जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं.

सैयारा की अपार सफलता के बाद फैंसअब अहान और अनीत की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से साफ है कि यह जोड़ी बॉलीवुड की नई सनसनी बन चुकी है.