menu-icon
India Daily

'भारत में काम करने का हक नहीं...', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तानी फवाद खान- माहिरा खान की बदजुबानी पर भड़का AICWA

7 मई को भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया. 15 दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला भारतीय सेना ने लिया, जिससे देशवासी खुश नजर आए.

antima
Edited By: Antima Pal
'भारत में काम करने का हक नहीं...', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तानी फवाद खान- माहिरा खान की बदजुबानी पर भड़का AICWA
Courtesy: social media

All Indian Cine Workers Association: बुधवार को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हवाई हमले कर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. पाकिस्तानी कलाकार भारत की निंदा करते नजर आए. अब भारतीय सिने एसोसिएशन ने भारत की फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने ने की मांग की है.

'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तानी फवाद खान- माहिरा खान की बदजुबानी पर भड़का AICWA

7 मई को भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया. 15 दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला भारतीय सेना ने लिया, जिससे देशवासी खुश नजर आए. कई पाकिस्तानी कलाकारों ने अपने सोशल प्रोफाइल पर इस जवाबी कार्रवाई की निंदा की. इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और माहिरा खान भी शामिल हैं, जो कभी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे. अब भारतीय सिने एसोसिएशन ने ऐसे कलाकारों पर भारत में बैन करने की मांग की है.

फवाद और माहिरा खान ने की भारतीय सेना की आलोचना

बुधवार को ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा- 'माहिरा खान ने भारत की सैन्य कार्रवाई को कायराना हरकत बताया, जबकि फवाद खान ने आतंकवाद की निंदा करने के बजाय भारत के रुख की आलोचना की.'

पाकिस्तान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बोला हमला

आगे ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तान के मनोरंजन उद्योग के बारे में लिखा 'AICWA भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों पर सख्त और पूरी तरह से बैन की पुष्टि करता है. कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी पाकिस्तानी प्रतिभा के साथ सहयोग नहीं करेगा, न ही उनके साथ कोई वैश्विक मंच शेयर करेगा. इसके अलावा सिने एसोसिएशन ने हर संभव तरीके से पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन बंद करने का आग्रह किया है.'

म्यूजिक कंपनियों को दिए गए खास निर्देश

ट्वीट में आगे लिखा गया है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तानी कलाकारों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. हमारा देश सबसे पहले आता है. इसके अलावा एसोसिएशन ने कहा कि भारतीय म्यूजिक कंपनियां इन कलाकारों को काम देती हैं, जो भारत के लिए खतरा है और इसीलिए उन्होंने इन पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है.