धुरंधर 2 में खुलेगा रहमान डकैत की बैकस्टोरी का राज, क्या वाकई होगी अक्षय खन्ना की वापसी?
धुरंधर में रहमान डकैत के दमदार किरदार से छाप छोड़ने वाले अक्षय खन्ना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह धुरंधर 2 के लिए जल्द सेट पर लौट सकते हैं. इस बार कहानी में उनके किरदार की बैकस्टोरी दिखाई जा सकती है.
मुंबई: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की सबसे बड़ी ताकतों में से एक अक्षय खन्ना थे. रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए उन्होंने रहमान डकैत के किरदार को इस कदर निभाया कि दर्शक आज भी उस रोल को याद करते हैं. उनकी शांत मुस्कान, तेज जॉ लाइन और स्क्रीन पर मौजूदगी ने फिल्म को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया.
खास तौर पर उनका अरबी ट्रैक FA9LA पर अचानक डांस और फिर प्रभावशाली मौत का सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि किरदार का अंत काफी निर्णायक था, इसी वजह से फैंस यह सोच रहे थे कि क्या रहमान डकैत की वापसी संभव भी है.
क्या धुरंधर 2 में होगी अक्षय खन्ना की वापसी
अब फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना धुरंधर 2 के लिए एक बार फिर सेट पर लौटने वाले हैं. हालांकि वह पूरी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उनका किरदार कहानी में अहम भूमिका निभाएगा.
बताया जा रहा है कि मेकर्स इस बार रहमान डकैत की बैकस्टोरी को विस्तार से दिखाने की योजना बना रहे हैं. इसी के लिए अक्षय खन्ना लगभग एक हफ्ते के छोटे लेकिन अहम शूट शेड्यूल के लिए फिल्म से जुड़ेंगे.
बैकस्टोरी से जुड़ेगा सीक्वल का बड़ा ट्विस्ट
पहले पार्ट में धुरंधर 2 की झलक पहले ही दिखाई जा चुकी थी. फिल्म में यह संकेत दिया गया था कि रणवीर सिंह का किरदार जसकीरत सिंह रंगी अंडरकवर एजेंट हमजा अली मजारी बनता है और रहमान डकैत की मौत के बाद लयारी में एक नए गैंगस्टर के रूप में उभरता है.
अब अगर अक्षय खन्ना की बैकस्टोरी दिखाई जाती है तो इससे कहानी को और गहराई मिलेगी. रहमान डकैत आखिर कैसे बना, उसकी सोच क्या थी और उसका नेटवर्क कितना बड़ा था, इन सवालों के जवाब दर्शकों को मिल सकते हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी साफ नजर आई. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अक्षय खन्ना की वापसी का जश्न मनाया. एक फैन ने लिखा कि बस अक्षय खन्ना का स्क्रीनटाइम बढ़ा देना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि वह उनकी जॉ लाइन और चीकबोन्स को पहले से ही मिस कर रहा था. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि उन्हें रहमान डकैत की खूंखार बैकस्टोरी देखने का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि कुछ नेटिजन्स ने यह भी कहा कि अगर यह खबर फेक निकली तो उन्हें काफी निराशा होगी.
और पढ़ें
- 'मुझे लगता है कि दर्द...', मलाइका अरोड़ा का अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
- एक्सपोज ट्रेंड के बीच फूटा बिग बॉस OTT 2 फेम अभिषेक मल्हान का भंडा? चैट लीक पर दी सफाई!
- क्या सच में स्प्लिट्सविला की निहारिका ने किया था उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड को किस? बताया डबल डेटिंग का ट्विस्ट