'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस के पीछे अक्षय कुमार का हाथ? फैन ने दुनिया के सामने खोला राज

अक्षय खन्ना की नई फिल्म 'धुरंधर' में उनके दमदार रोल को हर तरफ तारीफ मिल रही है. लोग उन्हें पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत के किरदार में देखकर दंग हैं. इसी बीच फैंस ने 2010 की फिल्म 'तीस मार खान' का एक पुराना सीन निकाल लिया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

x
Antima Pal

मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है और उसका हीरो कोई और नहीं, खुद अक्षय कुमार बन गए हैं. दरअसल अक्षय खन्ना की नई फिल्म 'धुरंधर' में उनके दमदार रोल को हर तरफ तारीफ मिल रही है. लोग उन्हें पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत के किरदार में देखकर दंग हैं. इसी बीच फैंस ने 2010 की फिल्म 'तीस मार खान' का एक पुराना सीन निकाल लिया. उस सीन में अक्षय कुमार का किरदार ठग है जो डायरेक्टर बनकर सुपरस्टार आतिश कपूर यानी अक्षय खन्ना को अपनी फिल्म में लेने आता है. 

इस सीन में अक्षय बड़े आत्मविश्वास से कहते है, 'मैंने तुम्हें ढूंढ निकाला है, तुम बहुत बड़ा एक्टर बनोगे!' अब 'धुरंधर' की सफलता के बाद फैंस उसी सीन को शेयर करके मजाक उड़ा रहे हैं कि अक्षय ने सचमुच अक्षय खन्ना को 'डिस्कवर' कर लिया था. एक फैन ने लिखा, 'थैंक यू डायरेक्टर साहब, देश को इतना शानदार एक्टर देने के लिए….' कई लोग तो कमेंट कर रहे हैं, 'अक्षय सर को क्रेडिट दो, इन्होंने ही अक्षय को लॉन्च किया था!'

यह मीम्स देखकर अक्षय कुमार भी हंस पड़े. आज शुक्रवार को उन्होंने खुद उस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा:- 'कभी घमंड नहीं किया भाई… कभी घमंड नहीं किया.' अक्षय का यह जवाब देखते ही देखते वायरल हो गया. फैंस उनकी इस विनम्रता और ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा- 'खिलाड़ी सर का स्वैग ही अलग है', तो किसी ने कहा, 'इतना बड़ा सुपरस्टार फिर भी घमंड जीरो!'

15 साल बाद ये सीन फिर से लोगों को कर रहा एंटरटेन

बता दें कि 'तीस मार खान' उस समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन आज 15 साल बाद उसका एक सीन फिर से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. वहीं अक्षय खन्ना लंबे समय बाद किसी बड़े रोल में नजर आए हैं और उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ हो कम है.

सेलेब्रिटीज से लेकर आम दर्शक तक सब उनके किरदार की तारीफ कर रहे हैं. अक्षय कुमार का यह मजेदार अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वे न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. फैंस अब कह रहे हैं, 'अक्षय सर अगली फिल्म में किसी और एक्टर को डिस्कवर कर दो, हम तैयार हैं!'