OMG 2 Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म ने की दमदार वापसी, तीसरे दिन 'ओएमजी 2’ ने पकड़ी रफ्तार किया इतना कलेक्शन
OMG 2 Box Office Collection Day 3: अगर फिल्म के ओपनिंग की बात करें तो इसने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन बाद में वीकेंड पर अपनी रफ्तार पकड़ ली. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी. ‘ओएमजी 2’ के रिलीज के तीसरे दिन भी यह शानदार कलेक्शन कर रही हैं तो चलिए जानते हैं कि इसने कितना कारोबार किया-

नई दिल्ली: इस साल दो फिल्मों को लेकर काफी विवाद छिड़ा है. इन फिल्मों के रिलीज के पहले सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं भी हुई है. अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किन दो फिल्मों की बात कर रहे हैं. पहली ‘गदर-2’ और दूसरी ‘ओएमजी 2’ है. आज हम अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2’ की बात करेंगे जो कि काफी चर्चा में रही है. इतने विवादों के बाद फिल्म को रिलीज किया गया और यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. अगर फिल्म के ओपनिंग की बात करें तो इसने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन बाद में वीकेंड पर अपनी रफ्तार पकड़ ली. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी. ‘ओएमजी 2’ के रिलीज के तीसरे दिन भी यह शानदार कलेक्शन कर रही हैं तो चलिए जानते हैं कि इसने कितना कारोबार किया-
फिल्म की कुल कमाई
- ‘ओएमजी 2’ की पहले दिन की कमाई की बात करें तो वह- 10.26 करोड़ रुपये रही.
- वहीं फिल्म के दूसरे दिन की कमाई 15.30 करोड़ रुपये रही हैं.
- ‘ओएमजी 2’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 15% की ग्रोथ के साथ 16.50 से 18 करोड़ रुपयों के करीब की कमाई की है.
- वहीं आपको बता दें कि फिल्म ‘ओएमजी 2’ की तीनों दिन की कुल कमाई अब 43 करोड़ रुपये हो गई है.