Akhanda 2: बजरंगी भाईजान के बाद अब साउथ में नजर आएंगी सलमान खान की 'मुन्नी', फर्स्ट लुक आया सामने
2015 में 'बजरंगी भाईजान' में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब एक नए अवतार में नजर आएंगी. 'अखंडा 2' में उनका किरदार 'जननी' बेहद खास बताया जा रहा है. फर्स्ट लुक पोस्टर में हर्षाली पीले और सफेद रंग के पारंपरिक परिधान में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती और सादगी फैंस को खूब भा रही है.
Akhanda 2: तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमूरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म 'अखंडा 2' इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है, खासकर तब से जब इसमें सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' यानी हर्षाली मल्होत्रा के शामिल होने की खबर सामने आई है. हर्षाली इस फिल्म में 'जननी' नामक एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी और उनका फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
बजरंगी भाईजान के बाद अब साउथ में नजर आएंगी सलमान खान की 'मुन्नी'
2015 में 'बजरंगी भाईजान' में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब एक नए अवतार में नजर आएंगी. 'अखंडा 2' में उनका किरदार 'जननी' बेहद खास बताया जा रहा है. फर्स्ट लुक पोस्टर में हर्षाली पीले और सफेद रंग के पारंपरिक परिधान में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती और सादगी फैंस को खूब भा रही है. यह फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर 'अखंडा' का सीक्वल है, जिसने अपनी दमदार कहानी और बालकृष्ण के शानदार अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया था.
'अखंडा 2: थांडवम' का निर्देशन बोयपाटि श्रीनु कर रहे हैं, जो बालकृष्ण के साथ पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं. यह उनकी चौथी सहयोगी फिल्म है, जिसमें तगड़ा एक्शन, आध्यात्मिकता और ड्रामा देखने को मिलेगा. फिल्म में साम्युक्ता मेनन और आधि पिनिसेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं, जिसमें आधि एक रहस्यमयी और दमदार विलेन के किरदार में दिखेंगे. फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है, जो पहले भी 'अखंडा' के लिए शानदार बैकग्राउंड स्कोर दे चुके हैं.
दशहरा के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
'अखंडा 2' को 14 रील्स प्लस बैनर तले राम अचंता और गोपीचंद अचंता प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसे एम. तेजस्विनी नंदमूरी प्रस्तुत कर रही हैं. यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को दशहरा के मौके पर पैन-इंडिया रिलीज होगी. हर्षाली के फर्स्ट लुक ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है और अब सभी को इस मेगा एक्शन ड्रामा का बेसब्री से इंतजार है.
और पढ़ें
- Pakistani Actors: तो क्या फिर लगेगा पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन? AICWA ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कर दी ये मांग
- KRK New Song: प्रीति सिंघानिया के साथ केआरके का रोमांटिक गाना हुआ आउट, वीडियो देख यूजर्स ने यूं लिए मजे
- Shahid Kapoor Film: दिशा पाटनी संग ठुमके लगाएंगे शाहिद कपूर, विशाल भारद्वाज की फिल्म में हुई एक्ट्रेस की एंट्री