Ajith Kumar Dubai 24H Race Win: दुबई में हुए 24H कार रेसिंग इवेंट में भारतीय एक्टर और रेसिंग के शौकीन अजीत कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया है. इस शानदार उपलब्धि के साथ उन्होंने मोटर रेसिंग में अपनी वापसी को फ्लॉन्ट किया.
जीत के बाद अजीत कुमार ने मंच पर भारतीय ध्वज लहराया और अपनी टीम और फैंस का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी शालिनी, बेटी अनुष्का, और एक्टर आर माधवन भी मौजूद थे. एक वायरल वीडियो में अजीत को अपनी पत्नी शालिनी के साथ पिट लेन में गले लगते और किस करते हुए देखा गया. उन्होंने अपनी बेटी अनुष्का को भी गले लगाकर अपनी खुशी साझा की.
अजीत की टीम ने एक्स पर उनकी जीत की घोषणा करते हुए लिखा, 'अजीत कुमार के लिए दोहरी उपलब्धि – 991 केटेगरी में तीसरा स्थान और जीटी4 केटेगरी में 'स्पिरिट ऑफ द रेस' पुरस्कार. ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद उनकी शानदार वापसी वाकई प्रेरणादायक है. #अजीतकुमार #24एचदुबई #एकेरेसिंग'
Yes. When it was declared the joy knew no bounds.#ajithkumar #AjithKumarRacing #24hdubai #AKRacing #DubaiRaceWeekend #racing pic.twitter.com/HrmMGrz93F
— Suresh Chandra (@SureshChandraa) January 12, 2025
बताते चले की रेस से पहले अजीत कुमार एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हुए थे. अभ्यास के दौरान, उनकी कार 180 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थी, जब अचानक ब्रेक फेल हो गए.
हालांकि, अजीत कुमार को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उन्हें तुरंत बचा लिया गया. उनके मैनेजर सुरेश चंद्रा ने कहा, 'अजीत पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं. यह उनके साहस और टीम की तत्परता का प्रमाण है.'
अजीत कुमार न केवल एक अनुभवी एक्टर हैं, बल्कि रेसिंग के लिए उनका जुनून भी जाना-माना है. वे फॉर्मूला 2 जैसे अंतरराष्ट्रीय रेसिंग इवेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं. कई सालों तक रेसिंग से दूर रहने के बाद, दुबई 24H में उनकी वापसी ने फैंस का दिल जीत लिया.
रेसिंग में सफलता के साथ-साथ अजीत अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में भी जोरो शोरो से लगे हुए हैं. बता दें की एक्टर विदमुयार्ची में दिखाई देंगें जिसे मगिज थिरुमेनी ने डायरेक्ट किया है, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. इसके साथ ही एक्टर की पाइपलाइन में गुड बैड अग्ली भी शामिल है जिसे आदिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म इस साल के 10 अप्रैल के रिलीज होगी.