Ajey Trailer Out: 'बेहतरीन और मास्टरपीस', CM योगी पर बनी फिल्म 'अजेय' का धांसू ट्रेलर देख फैंस का बन गया दिन
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का ट्रेलर 4 सितंबर 2025 को रिलीज हो गया है. यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ट्रेलर ने दर्शकों में उत्साह भर दिया है और फैंस इसे 'बेहतरीन' और 'मास्टरपीस' बता रहे हैं.
Ajey Trailer Out: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का ट्रेलर 4 सितंबर 2025 को रिलीज हो गया है. यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ट्रेलर ने दर्शकों में उत्साह भर दिया है और फैंस इसे 'बेहतरीन' और 'मास्टरपीस' बता रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत गढ़वाल के खूबसूरत सीन्स से होती है, जहां अजय सिंह बिष्ट के बचपन, परिवार और दोस्ती की झलक दिखाई गई है. इसके बाद उनके संन्यास लेने का बड़ा फैसला और योगी आदित्यनाथ बनने की यात्रा को दमदार तरीके से दिखाया गया है. ट्रेलर में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एक पत्रकार की भूमिका में नजर आते हैं, जो कहानी को और रोचक बनाता है. अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार बखूबी निभाया है, जबकि परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं.
'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का धांसू ट्रेलर आउट
फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है. इसमें योगी के आध्यात्मिक और राजनीतिक सफर को दर्शाया गया है, जो एक भ्रष्ट व्यवस्था को चुनौती देता है. ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स जैसे, 'मेरा बैठना आपको यहां तक ले आया, सोचिए जिस दिन मैं खड़ा हो गया आपका क्या होगा' ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. फैंस ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब सराहा है. एक फैन ने लिखा, 'निरहुआ का रोल कमाल का है, फिल्म जरूर देखेंगे!' एक अन्य ने कहा, 'योगी जी की कहानी को इतने शानदार तरीके से पेश किया गया है, इंतजार नहीं हो रहा.'
'बेहतरीन और मास्टरपीस'
रविंद्र गौतम के निर्देशन और ऋतु मेंगी के निर्माण में बनी इस फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है, जो कहानी में इमोशनल गहराई जोड़ता है. 'अजेय' में ड्रामा, एक्शन और भावनाओं का मिश्रण है. यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के त्याग, साहस और नेतृत्व की कहानी को पर्दे पर जिंदा करती है. दर्शक इस बायोपिक के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.