शिक्षक दिवस पर गूंजे ये बॉलीवुड गाने, दिल को छू लेगा नंबर 4!


Babli Rautela
2025/09/04 15:59:12 IST

बम बम बोले

    आमिर खान और शान की आवाज में यह गाना एक कला शिक्षक के बच्चों के प्रति प्रेम को दर्शाता है.

Credit: Social Media

सा रे के सा रे

    किशोर कुमार और आशा भोसले की जादुई आवाज में गुलजार का यह गीत शिक्षक-छात्र के रिश्ते को हल्के-फुल्के अंदाज में बयान करता है.

Credit: Social Media

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं

    कवि प्रदीप का गाया और लिखा यह गाना देशभक्ति और शिक्षक की प्रेरणा को दर्शाता है. हेमंत कुमार का संगीत इसे हर शिक्षक दिवस पर खास बनाता है.

Credit: Social Media

खोल दे पार

    रानी मुखर्जी की प्रेरणादायक फिल्म का यह गाना, जिसे अरिजीत सिंह और जसलीन रॉयल ने गाया, शिक्षक की मेहनत और नए रास्ते खोलने की भावना को दर्शाता है.

Credit: Social Media

इचक दाना बीचक दाना

    लता मंगेशकर और मुकेश की आवाज़ में यह गाना बच्चों की मासूमियत और शिक्षक की मार्गदर्शक भूमिका को उजागर करता है.

Credit: Social Media

मास्टरजी की आ गई चिट्ठी

    यह मजेदार गाना, जिसे किशोर कुमार ने गाया, एक शिक्षक की चिट्ठी के इर्द-गिर्द बुनी कहानी को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करता है.

Credit: Social Media

रुक जाना नहीं

    किशोर कुमार की आवाज में यह गाना एक शिक्षक की प्रेरणा को दर्शाता है, जो छात्रों को मुश्किलों में हार न मानने की सीख देता है.

Credit: Social Media

तुझमे रौशनी

    इस गाने में शिक्षक की भूमिका को अप्रत्यक्ष रूप से दर्शाया गया है, जो जीवन में सही रास्ता दिखाने की प्रेरणा देता है.

Credit: Social Media
More Stories