अजय देवगन ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज! 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट हुई कंफर्म
'दृश्यम' का तीसरा पार्ट अब आधिकारिक तौर पर आने वाला है. हाल ही में अजय देवगन ने खुद एक पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे.
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फैंस के लिए एक खुशखबरी है. उनकी सुपरहिट सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 'दृश्यम' का तीसरा पार्ट अब आधिकारिक तौर पर आने वाला है. हाल ही में अजय देवगन ने खुद एक पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.
'दृश्यम 3' 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह तारीख फिल्म की कहानी से जुड़ी हुई है, क्योंकि पहले दो पार्ट्स में भी 2 अक्टूबर का खास महत्व था. अजय देवगन ने वीडियो में लिखा, 'दृश्यम 3, दृश्यम डे पर रिलीज होगी. आखिरी हिस्सा बाकी है.' इससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है. यह दिन गांधी जयंती भी होती है, जो फिल्म की थीम के साथ पूरी तरह फिट बैठती है.
अजय देवगन ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज!
याद करें तो 'दृश्यम' सीरीज की शुरुआत 2015 में हुई थी. पहली फिल्म में अजय देवगन ने विजय सालगांवकर का किरदार निभाया था, जो एक साधारण आदमी है लेकिन अपनी फैमिली को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरता है. फिल्म में सस्पेंस और ट्विस्ट इतने शानदार थे कि दर्शक थिएटर से बाहर निकलकर भी सोचते रह जाते थे. यह मलयालम फिल्म की रीमेक थी, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में थे. फिर 2022 में 'दृश्यम 2' आई, जो और भी बड़ी हिट साबित हुई. इसमें तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे दमदार एक्टर्स थे, जो पुलिस की भूमिका में विजय सालगांवकर से भिड़ते नजर आए.
'दृश्यम 3' में बढ़ेगी आगे की कहानी
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और क्रिटिक्स से भी खूब तारीफें बटोरीं. अब 'दृश्यम 3' में कहानी आगे बढ़ेगी. विजय सालगांवकर फिर से अपनी फैमिली की रक्षा के लिए नई चुनौतियों का सामना करेगा. माना जा रहा है कि यह फ्रैंचाइजी का आखिरी पार्ट होगा, इसलिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिन्होंने 'दृश्यम 2' को भी डायरेक्ट किया था.
पुरानी कास्ट जैसे श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, तब्बू और अक्षय खन्ना की वापसी की उम्मीद है. प्रोडक्शन पैनोरमा स्टूडियोज और अन्य पार्टनर्स कर रहे हैं. शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और फैंस को उम्मीद है कि यह पार्ट पहले से भी ज्यादा रोमांचक होगा. 'दृश्यम' सीरीज हमेशा से दिमाग को चुनौती देने वाली कहानियों के लिए जानी जाती है. इसमें क्राइम, फैमिली ड्रामा और सस्पेंस का परफेक्ट मिक्स होता है. अजय देवगन का विजय सालगांवकर का रोल तो आइकॉनिक बन चुका है.