Drishyam 3: अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ लटकेगी! जानें किस कानूनी पचड़े में फंस सकती है फिल्म?
Drishyam 3: ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में से एक है, जिसकी शुरुआत 2013 में मलयालम फिल्म के साथ हुई थी, जिसमें मोहनलाल ने जॉर्ज कुट्टी का रोल निभाया था. इसके हिंदी रीमेक ने अजय देवगन के साथ 2015 और 2022 में जबरदस्त सफलता हासिल की.
Drishyam 3: ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में से एक है, जिसकी शुरुआत 2013 में मलयालम फिल्म के साथ हुई थी, जिसमें मोहनलाल ने जॉर्ज कुट्टी का रोल निभाया था. इसके हिंदी रीमेक ने अजय देवगन के साथ 2015 और 2022 में जबरदस्त सफलता हासिल की. अब, तीसरे भाग ‘दृश्यम 3’ को लेकर विवाद सामने आया है, क्योंकि मूल मलयालम फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. आइए जानते हैं इस विवाद की पूरी कहानी.
जीतू जोसेफ, जिन्होंने मूल मलयालम ‘दृश्यम’ और इसके सीक्वल को डायरेक्ट किया, ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स हिंदी फिल्म की शूटिंग मलयालम वर्जन से पहले शुरू करने की योजना बना रहे थे. यह बात जीतू को स्वीकार नहीं थी, क्योंकि मलयालम संस्करण इस फ्रैंचाइजी का मूल आधार है.
मुश्किल में फंसी अजय देवगन की द्दश्यम
डायरेक्टर ने साफ किया कि दोनों वर्जन को एक साथ शूट करने की मांग थी, लेकिन इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ. जीतू ने कहा, 'मलयालम और हिंदी दोनों वर्जन एक साथ बनाने की मांग थी, लेकिन हमने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. शुरुआत में हिंदी में शुरुआत करने की कुछ योजनाएं थीं, लेकिन जब संकेत मिला कि इसे कानूनी तरीके से निपटाया जाएगा, तो उन्होंने इससे हाथ खींच लिए.'
जीतू जोसेफ की कानूनी चेतावनी
जीतू जोसेफ ने हिंदी निर्माताओं को चेतावनी दी कि अगर वे मलयालम वर्जन से पहले शूटिंग शुरू करते हैं, तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मलयालम ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट अभी पूरी तरह तैयार नहीं है और इसकी शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. जीतू ने यह सुनिश्चित किया कि हिंदी वर्जन की शूटिंग इसके बाद ही शुरू हो.
एक कॉलेज इवेंट में उन्होंने बताया, 'मैंने कल रात दृश्यम 3 का क्लाइमेक्स लिखना पूरा कर लिया. मैं काफी समय से काफी दबाव में था.' यह बयान दर्शाता है कि वह स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं और हिंदी रीमेक को जल्दबाजी में शुरू करने की अनुमति नहीं देंगे.
और पढ़ें
- ENG vs IND: मैनचेस्टर में जो रूट एक तीर से करेंगे तीन शिकार, 'क्रिकेट के भगवान' से बस रह जाएंगे पीछे
- Ahmedabad crash: हमारे बोईंग विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच बिल्कुल ठीक', DGCA के आदेश के बाद एयर इंडिया का दावा
- 'सुष्मिता सेन को डायमंड पसंद लेकिन मेरी औकात नहीं...', मिस यूनिवर्स के एक्स प्रेमी रोहमन शॉल का खुलासा