दर्द से कराह उठी शर्लिन चोपड़ा, ब्रेस्ट इम्प्लांट कर निकलवाया सिलिकॉन कप, फैंस को दिखाकर बोलीं- 'शरीर के साथ खिलवाड़ ना करें'
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने 825 ग्राम के ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाए और युवा पीढ़ी को चेताया कि वे किसी दबाव या दिखावे में पड़कर अपने शरीर से खिलवाड़ न करें. उन्होंने इसे अपने लिए राहत भरा फैसला बताया.
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवा दिए हैं. लंबे समय से हो रहे सीने और शरीर के दर्द के बाद उन्होंने सर्जरी कर सिलिकॉन कप्स बाहर निकलवाए, जिनमें से एक का वजन 825 ग्राम था.
शर्लिन ने हमेशा की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी प्रक्रिया साझा की और युवाओं को चेतावनी दी कि वे किसी भी तरह की बाहरी वैलिडेशन या जल्दबाजी में अपने शरीर पर अनावश्यक प्रयोग न करें. उनका कहना है कि उन्हें अब बेहद हल्का और सहज महसूस हो रहा है.
तितली जैसा हल्का महसूस हो रहा है
15 नवंबर को शेयर किए वीडियो में उन्होंने कहा कि “ये भारी बोझ आखिरकार मेरे सीने से हट चुका है.” उन्होंने बताया कि इम्प्लांट हटने के बाद उन्हें तितली जैसा हल्कापन महसूस हो रहा है. शर्लिन ने युवाओं से अपील की कि किसी भी सर्जरी या प्रक्रिया पर विचार करने से पहले परिवार और मेडिकल एक्सपर्ट्स से सलाह लें और सोशल मीडिया ट्रेंड्स के पीछे न भागें.
जिंदगी किसी बोझ के साथ नहीं जीनी चाहिए
शर्लिन ने कहा कि कई युवा बाहरी प्रशंसा पाने के लिए अपनी नैचुरल बॉडी में बदलाव करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करते समय वे जोखिम नहीं समझते. उन्होंने कहा कि “अपनी ऑथेंटिसिटी और रियलनेस की हिफाजत करें.” उनका मानना है कि जिंदगी किसी बोझ के साथ नहीं जीनी चाहिए, चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक.
ब्रेस्ट इम्प्लांट से हो रहा था भयंकर दर्द
एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ समय से उन्हें सीने में दर्द और शरीर में असहजता महसूस हो रही थी, जो इम्प्लांट की वजह से थी. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने इसे हटवाने का फैसला किया. अब सर्जरी के बाद उनका दर्द धीरे-धीरे कम हो रहा है और वे रिकवरी स्टेज में हैं.
अब में सिलिकॉन फ्री हूं
शर्लिन ने अपनी टीम और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि “मैं अब सिलिकॉन फ्री हूं और तेजी से रिकवर कर रही हूं.” उनके अनुसार यह निर्णय उनके लिए बेहद व्यक्तिगत था और इससे उन्हें मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से राहत मिली है.
कई बॉलीवुड एक्ट्रेस करा चुकी हैं ब्रेस्ट इम्प्लांट
फिल्म और ग्लैमर इंडस्ट्री में ब्रेस्ट इम्प्लांट्स, नोज सर्जरी और लिप फिलर्स आम हैं. कई अभिनेत्रियाँ अलग-अलग सौंदर्य प्रक्रियाएँ अपनाती हैं, लेकिन शर्लिन का मानना है कि हर व्यक्ति को अपनी ज़रूरत और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कोई भी कदम उठाना चाहिए.