एक्सपोज ट्रेंड के बीच फूटा बिग बॉस OTT 2 फेम अभिषेक मल्हान का भंडा? चैट लीक पर दी सफाई!
सोशल मीडिया पर चल रहे एक्सपोज ट्रेंड के बीच बिग बॉस OTT 2 फेम अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान का नाम भी एक चैट लीक विवाद से जुड़ गया है. अब अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन आरोपों को पूरी तरह फेक बताया है.
मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बिना किसी पुख्ता सबूत के मशहूर हस्तियों को एक्सपोज करने के दावे किए जा रहे हैं. रेडिट पर ऐसे कई थ्रेड सामने आए हैं जिनमें कथित चैट स्क्रीनशॉट शेयर कर सेलेब्रिटीज़ की छवि पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में एक रेडिट थ्रेड भाई क्या ये भी नाम से वायरल हुआ जिसमें अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान की एक लड़की के साथ कथित चैट दिखाई गई. पोस्ट में दावा किया गया कि यह चैट कोलकाता की एक लड़की के साथ हुई थी.
फुकरा इंसान ने इंस्टाग्राम पर दिया करारा जवाब
इन आरोपों पर चुप न रहते हुए अभिषेक मल्हान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सच्चाई सामने रखी. उन्होंने साफ कहा कि वायरल हो रही चैट पूरी तरह फर्जी है. अभिषेक ने बताया कि जिस चैट को असली बताया जा रहा है उसमें एंड्रॉयड इमोजी इस्तेमाल किए गए हैं जबकि वह खुद आईफोन यूजर हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी कोई भी असली चैट ऑनलाइन दिखाई दे और उसमें एंड्रॉयड इमोजी हों तो समझ लीजिए कि चैट बनाने वाला खुद एक्सपोज हो गया है.
अभिषेक मल्हान से पहले भी कई नाम इस एक्सपोज़ ट्रेंड का शिकार बन चुके हैं. हाल ही में करण औजला, जय भानुशाली और कार्तिक आर्यन से जुड़े कथित चैट लीक भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
और पढ़ें
- क्या सच में स्प्लिट्सविला की निहारिका ने किया था उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड को किस? बताया डबल डेटिंग का ट्विस्ट
- 'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर की दूसरी फिल्म 'मायासभा' का टीजर रिलीज, जावेद जाफरी का डरावना अवतार देख फैंस हुए हैरान!
- ऐसे दिखते हैं दिशा पटानी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड! वायरल वीडियो में सामने आया तलविंदर का असली चेहरा