अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बीते कई दिनों से इनकी तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से इसको लेकर कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. लेकिन जब अनंत अंबानी की शादी में दोनों को अलग देखा गया तब से इनके तलाक की खबरें चलने लगी हैं. लेकिन एक बार फिर इनकी तलाक की खबरों को हवा मिल गई क्योंकि अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसा किया जो हर किसी को हैरान कर रहा है.
दरअसल, Abhishek Bachchan ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लाइक किया है जिसमें तलाक की मुश्किलों और लंबी शादी के बाद हो रहे तलाक पर बात की गई है. अभिषेक बच्चन का इस तरह की पोस्ट को लाइक करना फैंस को हैरान कर रहा है. आपको बता दें कि ये पोस्ट ऑथर हीना खंडेलवाल का है जिसको उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पोस्ट की बात करें तो इसमें लिखा है कि, 'Divorce के बारे में बात करते हुए कहा गया है कि तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता है और हर कोई अपने जीवन में खुश रहना चाहता है और चाहता है कि जीवन भर अपने साथी के साथ जिंदगी के मुश्किल दौर जो जिए लेकिन फिर भी, कभी-कभी जीवन एक जैसा नहीं होता है.
इसमें आगे लिखा है- लेकिन जब कोई व्यक्ति आपके जीवन के काफी समय तक आपके साथ रहता है और बाद में अलग हो जाता है तो उसके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आता है. इस पोस्ट को लाइक करके Abhishek Bachchan ने हर किसी को हैरान कर दिया है. कई यूजर्स का ये सवाल है कि क्या उनके और ऐश्वर्या राय के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है.