अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों के बीच निमरत कौर ने किया दिलचस्प खुलासा, क्यों चुप है ऐश्वर्या राय?

Nimrat Kaur-Abhishek Bachchan: सोशल मीडिया पर निमरत कौर और अभिषेक बच्चन के बीच अफेयर की अफवाहें फैल रहीं है. इस बीच एक्ट्रेस ने अभिषेक बच्चन को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है...

Imran Khan claims
Social Media

Nimrat Kaur-Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं, ने अपने 'दसवीं' के को-स्टार अभिषेक बच्चन को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अभिषेक न केवल एक शानदार को-एक्टर हैं, बल्कि खाने के भी बहुत शौकीन हैं.

बातचीत के दौरान निमरत ने कहा, 'अभिषेक को पता होता है कि किस शहर में सबसे अच्छा खाना कहां मिलेगा. उनके साथ खाना खाने का अनुभव हमेशा मजेदार होता है. उन्हें न केवल खुद खाना पसंद है, बल्कि दूसरों को अच्छा खाना खिलाने में भी खुशी मिलती है.'

ट्रोलिंग का शिकार हुए निमरत-अभिषेक  

हाल ही में, सोशल मीडिया पर निमरत कौर और अभिषेक बच्चन के बीच अफेयर की अफवाहें फैलीं, जिससे दोनों को निशाने पर लिया गया. इन अफवाहों का आधार महज रेडिट पर की गई कुछ पोस्ट थीं, जिनका कहीं कोई सबुत नहीं था. ट्रोल्स ने निमरत पर बच्चन परिवार में खलल डालने का आरोप लगाया, जबकि ऐसी किसी भी बात की कोई पुष्टि नहीं हुई.  

निमरत का करारा जवाब  

एक इंटरव्यू में जब निमरत से इन अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ किया कि वे ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देतीं. उन्होंने कहा, 'लोग वही कहेंगे जो उन्हें अच्छा लगेगा. मैं अपने करियर पर फोकस करना पसंद करती हूं.' इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रील साझा की, जिसमें दोस्ती से जुड़े ईर्ष्या के बारे में संकेत दिए गए थे.  

बच्चन परिवार का रिएक्शन  

सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक और निमरत को लेकर चल रही अफवाहों से बच्चन परिवार नाराज था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने इसे लेकर कानूनी कदम उठाने पर भी विचार किया. सूत्र ने कहा, 'अभिषेक ऐसे इंसान नहीं हैं, जो अपनी पत्नी को धोखा देंगे. ये अफवाहें उनके परिवार और शादी पर असर डाल रही थीं.'  

अभिषेक बच्चन ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी साधे रखी और अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया. उनका यह पेशेवर रुख उनकी निस्संदेह ईमानदारी और परिवार के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है.  

India Daily