menu-icon
India Daily

सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से लगी ‘आग’, साल के आखिरी महीने में लोगों को लगा महंगाई का तगड़ा झटका

LPG Cylinder Price: जैसे-जैसे सर्दियों की शुरुआत हो रही है, ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत ₹1818.50 हो गई है. यह बढ़ोतरी लगातार 5वें महीने की गई है. हालांकि, घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
LPG Cylinder Price
Courtesy: Social Media

LPG Cylinder Price: जैसे-जैसे सर्दियों की शुरुआत हो रही है, ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है. इसी वजब से LPG सिलेंडर की कीमतों में भी वृद्धि देखी जा रही है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, एक दिसंबर 2024 से 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 की बढ़ोतरी की गई है.  

अब दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत ₹1818.50 हो गई है. यह बढ़ोतरी लगातार 5वें महीने की गई है. हालांकि, घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कामर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम  

19 किलो के इस सिलेंडर को अक्सर हलवाई सिलेंडर कहा जाता है. इसकी बढ़ी हुई कीमतों का असर रेस्तरां और होटल्स में भोजन की कीमतों पर पड़ सकता है. दिल्ली में कामर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत ₹1818.50 है. कोलकाता में यह सिलेंडर ₹1927.00 में मिलेगा. मुंबई में इसकी कीमत ₹1771.00 तय की गई है. वहीं, चेन्नई में इस सिलेंडर की नई कीमत ₹1980.50 है.

लगातार 5 महीने से बढ़ रही है कीमतें 

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसे पहले भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई थी जो कुछ इस तरह थी.

नवंबर: ₹62.00 की बढ़ोतरी  
अक्टूबर: ₹48.50 की बढ़ोतरी  
सितंबर: ₹39.00 की बढ़ोतरी  
अगस्त: ₹6.50 की बढ़ोतरी  
दिसंबर: ₹16.50 की बढ़ोतरी  

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत  

14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें इस समय स्थिर हैं.  
- दिल्ली: ₹803.00  
- कोलकाता: ₹829.00  
- मुंबई: ₹802.50  
- चेन्नई: ₹818.50  

बता दें की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी दी जा रही है, जो साल में 12 सिलेंडरों तक सीमित है.

बढ़ती कीमतों का प्रभाव  

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत की वजह से खई चीजों पर असर देखने को मिल सकता है जिसमें घरेलू बजट शामिल यानी कामर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ने से होटल और रेस्तरां में खाना महंगा हो सकता है. इसके अलावा घरेलू गैस की कीमतें स्थिर रहने से आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है.