Akshay Kumar- Abhishek Bachchan: उत्तरकाशी सुरंग से मजदूरों के रेस्क्यू पर बोले अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन, कहा- कमाल कर दिया

Akshay Kumar- Abhishek Bachchan: पिछले कई दिनों से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किए जा रहे थे और उनके अच्छे प्रयास के बाद अब हम उन्हें निकालने में कामयाब हुए. अब उन मजदूरों के निकलने के बाद बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है-

Imran Khan claims

नई दिल्ली: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में पिछले 17 दिन से 41 मजदूर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे. हालांकि, कल उन्हें रेस्क्यू करके बाहर कर दिया गया. उनके बाहर आते ही पूरे देशवासी खुश हो गए और हर जगह जश्न का माहौल था. पिछले कई दिनों से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किए जा रहे थे और उनके अच्छे प्रयास के बाद अब हम उन्हें निकालने में कामयाब हुए. अब उन मजदूरों के निकलने के बाद बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है-

जैकी श्रॉफ

वहीं जैकी श्रॉफ ने लिखा, 'उत्तरकाशी सुरंग से सभी 41 श्रमिकों को बचाया गया. जैकी श्रॉफ ने उन सभी 22 एजेंसियों का धन्यवाद किया है.'

India Daily