'नींद खुल गई...', 'ऑपरेशन सिंदूर' के पांच दिन बाद आमिर खान का सामने आया पोस्ट, लोगों ने यूं लगा दी क्लास
'ऑपरेशन सिंदूर' के पांच दिन बाद आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम... हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और समर्पण को नमन.'

Aamir Khan Trolled: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा 7 मई को शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने देशभर में सुर्खियां बटोरीं. इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इस साहसिक कदम की कई बॉलीवुड हस्तियों ने तारीफ की और सोशल मीडिया पर सेना व सरकार को धन्यवाद दिया. लेकिन सुपरस्टार आमिर खान की चुप्पी और देरी से दी गई प्रतिक्रिया ने विवाद खड़ा कर दिया है.
'ऑपरेशन सिंदूर' के पांच दिन बाद आमिर खान का सामने आया पोस्ट
'ऑपरेशन सिंदूर' के पांच दिन बाद आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम... हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और समर्पण को नमन.' इस पोस्ट में उन्होंने सेना की वीरता की सराहना की और सरकार के निर्णायक कदम की तारीफ की. हालांकि उनकी इस देरी ने नेटिज़न्स को नाराज कर दिया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल उठाया.
नेटिज़न्स ने आमिर पर तंज कसते हुए कहा कि जब पूरा देश सेना का समर्थन कर रहा था, तब उन्होनें चुप्पी साधे हुए थी. कुछ ने उन्हें लेटलतीफ करार दिया, तो कुछ ने उनकी मंशा पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा- 'पांच दिन बाद जागे? जब देश एकजुट था, तब आपकी आवाज क्यों नहीं सुनाई दी?', वहीं कुछ ने उनके बचाव में कहा कि हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का समय और तरीका चुनने का हक है.
'नींद खुल गई...'
यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान विवादों में घिरे हैं. इससे पहले भी उनके बयानों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और ऐसे में बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. आमिर की इस देरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर हर कदम की बारीकी से जांच होती है.
Also Read
- 'दुश्मन के चेहरे पर तुम्हारे थप्पड़ों की...', PM मोदी के संबोधन के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा एक और पोस्ट, जानें क्या कहा?
- Anushka Sharma Note: 'वो आंसू याद रहेंगे', पति विराट रोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट
- Anushka Sharma and Virat Kohli: रिटायरमेंट के तुरंत बाद कहां रवाना हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा?