Aamir Khan Daughter: 27 साल की उम्र में बेरोजगार होने पर आमिर खान की बेटी का छलका दर्द, बोलीं- 'मेरे मां-बाप ने मेरे ऊपर...'
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी बेटी इरा खान ने हाल ही में मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बातचीत की. आयरा ने बताया कि 20 की उम्र के बाद भी वह कमाई न कर पाने की वजह से काफी बुरा महसूस करती हैं. बेटी की इस बात पर आमिर खान ने इस पर रिएक्शन दिया है.
Aamir Khan Daughter: बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात की और उन्होंने खुलासा किया कि कैसे 27 की उम्र में उन्हें बेरोजगार होने पर बुरा लगता है. इतना ही नहीं आयरा खान ने अपने माता-पिता के सपोर्ट के बावजूद कुछ भी नहीं कमाने के बारे में बात की. इसके बाद आमिर ने धीरे से अपने इमोशनल को बयां किया और इस बात पर जोर दिया कि दूसरों की मदद करना सिर्फ़ पैसा कमाने से ज्यादा मूल्यवान है.
27 साल की उम्र भी बेरोजगार हैं आमिर की लाडली
उन्होंने आयरा के काम पर गर्व भी जताया और कहा कि दूसरों की मदद करने के उनके प्रयास सफलता से ज्यादा मायने रखते हैं. पिंकविला से बातचीत करते हुए आयरा खान ने कहा कि मेरे पैरेंट्स ने मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं. अब मैं 26-27 साल की हूं लेकिन मैं बेरोजगार हूं मुझे लगता है कि मैं इस दुनिया की सबसे खराब इंसान हूं.'
'इनका मतलब है, पैसे ना कमाना...'
आमिर ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि 'इनका मतलब है, पैसे ना कमाना...' इसपर अपनी बात शेयर करते हुए एक्टर ने कहा कि कुछ लोग लोगों के काम आते हैं और उसकी आवाज में पैसा लेते हैं, जब तक मैं लोगों के काम आऊं और उसके बदले पैसा लूं या नहीं, यह एक अलग मुद्दा है. आप लोगों के काम आओ, ये काफी है.' चाहे आप पैसे लें या न लें, जब तक आप दूसरों की मदद कर रहे हैं, यह काफी है.'
'आप काम अच्छा कर रहे हो'
'लाल सिंह चड्ढा' फेम एक्टर ने आगे कहा कि आप इतने लोगों की मदद कर रहे हैं, एक पिता के रूप में, ये मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है. आपके पैसे कम रहे हो या नहीं, वो मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है, आप काम अच्छा कर रहे हो, ये मेरे लिए महत्वपूर्ण है.' आमिर और इरा दोनों ही मानसिक स्वास्थ्य के बारे में काफी मुखर रहे हैं. इससे पहले आमिर और उनकी बेटी आयरा ने खुलासा किया था कि उन्होंने थेरेपी ली थी.
और पढ़ें
- Jaya Bachchan Reaction Video: जया बच्चन ने पैपराजी की तारीफ पर क्यों किया ऐसा रिएक्ट? वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
- Pahalgam Terror Attack: एक लाइक ने कैसे बड़ा दी आयशा खान की मुश्किलें? लोग क्यों कर रहे हैं कार्रवाई की मांग
- Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने शनिवार को दिखाया दम, बॉक्स ऑफिस पर बटोरे इतने नोट