सोशल मीडिया पर अचानक क्यों छाया 2016 ट्रेंड? करीना-अनन्या के बाद आलिया भी हुई इस नॉस्टैल्जिया की दीवानी
साल 2026 की शुरुआत के साथ सोशल मीडिया पर 2016 का नॉस्टैल्जिया ट्रेंड छा गया है. आम यूजर्स के साथ अब बॉलीवुड सितारे भी दस साल पुराने पलों को शेयर कर रहे हैं. करीना कपूर आलिया भट्ट अनन्या पांडे और खुशी कपूर जैसे सितारों ने 2016 की यादें ताजा कर दी हैं.
नई दिल्ली: अगर आप हाल ही में सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हैं तो आपने जरूर 2016 की धुंधली तस्वीरें पुराने फिल्टर और लो क्वालिटी वीडियो देखे होंगे. 2026 की शुरुआत में इंटरनेट अचानक एक डिजिटल टाइम मशीन बन गया है. लोग दस साल पुराने पलों को दोबारा जी रहे हैं और कैप्शन लिख रहे हैं कि 2026 ही नया 2016 है.
इस ट्रेंड ने खासतौर पर इंस्टाग्राम को पूरी तरह बदल दिया है. पहले जहां परफेक्ट एंगल और एस्थेटिक फोटो का दबाव था वहीं अब लोग बिना एडिट की पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. पपी फेस स्नैपचैट फिल्टर ग्रेनी वीडियो और अजीब फैशन चॉइस फिर से लोगों की फीड में दिख रहे हैं.
क्यों याद आ रहा है 2016 का दौर?
2016 को कई लोग सोशल मीडिया का सबसे सरल और बेफिक्र दौर मानते हैं. उस समय पोस्ट करने से पहले एल्गोरिदम लाइक और रीच की चिंता नहीं होती थी. फिल्टर ज्यादा ड्रामैटिक थे और लोग खुद को जैसे हैं वैसे दिखाने से नहीं डरते थे. आज के हाइपर पॉलिश्ड डिजिटल दौर में 2016 की यादें लोगों को सुकून देती हैं. इस ट्रेंड में लोग अपने पर्सनल आर्काइव से पुरानी तस्वीरें और वीडियो निकाल रहे हैं. कोई स्कूल कॉलेज की यादें साझा कर रहा है तो कोई अपने शुरुआती करियर के दिन याद कर रहा है. कई पोस्ट भावनात्मक हैं तो कई में पुराने फैशन और हेयरस्टाइल को लेकर हल्का मजाक भी किया जा रहा है.