फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की कमाई में इजाफा, तीसरे दिन दिन फिल्म ने कर दिखाया ये कमाल!

फिल्म '120 बहादुर' की कमाई में तीसरे दिन इजाफा देखने को मिला है. फरहान अख्तर की एक्टिंग दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने पर मजबूर कर रही है. चलिए जानते हैं कि रविवार को फिल्म ने क्या नया कमाल कर दिखाया है.

x
Antima Pal

फरहान अख्तर की वार फिल्म '120 बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर तेजी पकड़ रही है. रिलीज के पहले दिन जहां फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी, वहीं हर दिन दर्शक बढ़ते जा रहे हैं और कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को फिल्म ने ओपनिंग के दिन सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे. कई लोगों को लगा कि फिल्म मुश्किल में फंस सकती है, लेकिन शनिवार को कहानी बदल गई. 

दूसरे दिन फिल्म ने शानदार जंप लिया और 3.85 करोड़ का बिजनेस किया. यानी पहले दिन से करीब 70 फीसदी ज्यादा कमाई और अब रविवार को तो फिल्म ने कमाल ही कर दिया. सुबह 10:25 बजे तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन ही 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. इस तरह सिर्फ तीन दिनों में '120 बहादुर' ने कुल 10.10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं, दिन खत्म होते-होते इसमें और इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की कमाई में इजाफा

दर्शकों को पसंद आ रही देशभक्ति और इमोशन फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की सच्ची कहानी पर बनी है. फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया है, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिला था. फिल्म में एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का ऐसा कॉकटेल है कि दर्शक थिएटर से निकलते वक्त भावुक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि आखिरी 30 मिनट में आंखों में आंसू आ गए.

वीकेंड का फायदा बरकरार

रविवार होने की वजह से परिवार और युवा दोनों ही थिएटर पहुंच रहे हैं. कई मल्टीप्लेक्स में शाम और रात के शो हाउसफुल चल रहे हैं. अगर यही रफ्तार रही तो पहला हफ्ता 18-20 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है, जो इस तरह की मीडियम बजट वार फिल्म के लिए बहुत अच्छा आंकड़ा है. अब सभी को इंतजार है कि सोमवार को वीकडे में फिल्म कितना टिकती है. अगर वर्ड ऑफ माउथ और मजबूत रहा तो '120 बहादुर' लंबी रेस की घोड़ी साबित हो सकती है.