'Pushpa 2: The Rule' box office collection day 2: 'पुष्पा 2: द रूल' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, दो दिन में पार किए 400 करोड़

'Pushpa 2: The Rule' box office collection day 2: 'पुष्पा 2' ने भारत में सभी भाषाओं में पहले दिन 174.9 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाकेदार शुरुआत की है. अगर फिल्म का कलेक्शन इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो 'पुष्पा 2' वीकेंड पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है

Social Media
Babli Rautela

'Pushpa 2: The Rule' box office collection day 2: 2024 के बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट में अब 'पुष्पा 2: द रूल' ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने महज दो दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह सफलता फिल्म के स्टार कास्ट और कहानी के दमदार काम की गवाही देती है.

पुष्पा 2 का दूसरे दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने भारत में सभी भाषाओं में पहले दिन 174.9 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाकेदार शुरुआत की है. दूसरे दिन, यह सिलसिला जारी रखते हुए फिल्म ने भारत में 90.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. सिर्फ दो दिनों में फिल्म का भारतीय कुल कलेक्शन 265 करोड़ रुपये (नेट) तक पहुंच गया है.

दुनियाभर में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा 

दुनियाभर में 'पुष्पा 2' ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म की शानदार पॉपुलैरिटी और अल्लू अर्जुन के करिश्माई प्रदर्शन का प्रमाण है. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की यह अखिल भारतीय फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई और हर भाषा में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.

दूसरे दिन, तेलुगु में फिल्म ने 53% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जबकि हिंदी में यह आंकड़ा 51.65% रहा. तमिल में 38.52%, कन्नड़ में 35.97% और मलयालम में 27.30% की ऑक्यूपेंसी देखी गई. खास बात यह रही कि हिंदी (ICE) में ऑक्यूपेंसी 49.50% और 3D में 100% तक पहुंच गई.

फिल्म की कहानी

'पुष्पा 2: द रूल' की कहानी लाल चंदन तस्कर पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) के इर्द-गिर्द घूमती है. पहली फिल्म की तरह, यह पार्ट भी दर्शकों को रोमांचित करने में सफल रहा है. सुकुमार की डायरेक्टेड इस फिल्म में फहाद फासिल खतरनाक एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में लौटे हैं, जिनका किरदार कहानी में जान डालता है.

रश्मिका मंदाना ने अपनी श्रीवल्ली के किरदार में फिर से दिल जीत लिया, जबकि जगपति बाबू ने नए किरदार के साथ रोमांच बढ़ा दिया. फिल्म के ड्रामा और इमोशनल एलिमेंट्स को दर्शकों ने खूब सराहा है.

बता दें की ओवरऑल इस फिल्म को 3.5/5 स्टार मिले हैं.

रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर

अगर फिल्म का कलेक्शन इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो 'पुष्पा 2' वीकेंड पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.