menu-icon
India Daily

क्या आपकी भी इकलौती संतान है बेटी? सरकार उठाएगी पढ़ाई का सारा खर्च, सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की क्या है पूरी प्रक्रिया

CBSE Scholarship 2025: छात्रवृत्ति की दर 1,000 रुपये प्रति माह है. इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति अधिकतम दो वर्षों की अवधि के लिए दी जाएगी. भुगतान केवल ईसीएस/एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
CBSE Scholarship Application
Courtesy: Pinterest

CBSE Scholarship 2025: दुर्भाग्य है कि आज भी हमारे देश में ऐसे कई लोग मानते हैं कि भगवान गरीब को बेटी मत देना. पहले पढ़ाई में खर्च, फिर दहेज के लिए पैसे जुटाना. यही कारण है कि कई घर बेटी के पैदा होते ही अपना माथा पीटने लगता है. धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं लेकिन अभी और बदलाव की जरूरत है. इसलिए सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है कि किसी भी तरह से समाज में बेटियों को बोझ समझने की जो सोच है उसे जड़ से खत्म किया जा सके.

गरीब मां-बाप के लिए देश की सरकार ने एक पहल की शुरुआत की है. जिसके अनुसार जिन मां-बाप की इकलौती संतान बेटी होगी उन्हें अब उसकी पढ़ाई की टेंशन नहीं होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025-26 के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य उन मेधावी एकल बालिका छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करती हैं. इसका उद्देश्य बालिकाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने में माता-पिता के प्रयासों को मान्यता प्रदान करना और मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है. एक साथ जन्म लेने वाली सभी संतानें अपने माता-पिता की एकल बालिका होती हैं.

पात्रता

  • यह छात्रवृत्ति केवल उन भारतीय नागरिकों को प्रदान की जाएगी जो एकल बालिका विद्यार्थी हैं, जिन्होंने 2025 में सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 2025-26 में कक्षा 11 में अध्ययन कर रहे हैं, तथा सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा 12 की पढ़ाई जारी रख रहे हैं.
  • शैक्षणिक वर्ष के दौरान कक्षा 10 की ट्यूशन फीस 2,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए. कक्षा 11 और 12 की ट्यूशन फीस 3,000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • बोर्ड के एनआरआई आवेदक भी इस पुरस्कार के लिए पात्र हैं. एनआरआई के लिए शिक्षण शुल्क 6,000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होना चाहिए. छात्रा को सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 और 12 में अपनी स्कूली पढ़ाई जारी रखनी होगी.
  • माता-पिता/परिवार की कुल आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन करते समय माता-पिता द्वारा गैर-न्यायिक नोटरीकृत स्टाम्प पेपर पर स्व-घोषणा ऑनलाइन अपलोड की जानी चाहिए. शपथ पत्र का प्रारूप दिशानिर्देशों के साथ उपलब्ध है.
  • किसी विशेष वर्ष के लिए छात्रवृत्तियों की संख्या परिवर्तनशील होगी और उन सभी 'एकल बालिका छात्राओं' को प्रदान की जाएगी, जिन्होंने 2025 में सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों.
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के साथ-साथ विद्यार्थी उस स्कूल/अन्य संगठन द्वारा दी जाने वाली अन्य रियायतों का भी लाभ उठा सकता है, जिसमें वह अध्ययन कर रहा है.
  • छात्रवृत्ति की दर 1,000 रुपये प्रति माह है. इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति अधिकतम दो वर्षों की अवधि के लिए दी जाएगी. भुगतान केवल ईसीएस/एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा.
  • ग्यारहवीं कक्षा के दौरान प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति, ग्यारहवीं कक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत की जाएगी. छात्रवृत्ति का नवीनीकरण अगली कक्षा में पदोन्नति पर निर्भर करेगा, बशर्ते कि परीक्षा में कुल मिलाकर 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए गए हों, जो अगली कक्षा में उसकी पदोन्नति निर्धारित करता है.

अगर पाठ्यक्रम पूरी नहीं कर पाती है?

यदि कोई छात्रा चुने हुए पाठ्यक्रम को पूरा होने से पहले ही छोड़ देती है या अपना स्कूल या पाठ्यक्रम बदल लेती है, तो छात्रवृत्ति का नवीनीकरण/जारी रखना बोर्ड की पूर्व स्वीकृति के अधीन होगा. छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए अच्छे आचरण और नियमित उपस्थिति आवश्यक है. ऐसे सभी मामलों में बोर्ड का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा. एक बार रद्द की गई छात्रवृत्ति का किसी भी परिस्थिति में नवीनीकरण नहीं किया जाएगा.

विस्तृत अधिसूचना और दिशानिर्देश https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html पर उपलब्ध हैं

कब से कर पाएंगे आवेदन

आवेदन इस लिंक पर 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया की सुविधा उस विद्यालय को प्रदान की जाती है जहाँ अभ्यर्थी अध्ययन कर रहा है. सभी आवेदनों का सत्यापन 30 अक्टूबर 2025 तक उस विद्यालय से किया जाना आवश्यक है जहाँ विद्यार्थी अध्ययन कर रहा है. प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत सत्यापित प्रथम तिमाही शुल्क पर्ची ऑनलाइन अपलोड की जानी चाहिए. यदि आवेदन सत्यापित नहीं होते हैं, तो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा.

2024 में प्रदान की जाने वाली दसवीं कक्षा के लिए सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के नवीनीकरण के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिन लोगों को 2024 में सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप मिली है, उन्हें 2024 में ग्यारहवीं कक्षा में सीबीएसई का छात्र होना चाहिए और ग्यारहवीं कक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए और 2025 में बारहवीं कक्षा में पदोन्नत होना चाहिए. छात्रवृत्ति के नवीनीकरण से संबंधित अन्य शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

यहां जानें पूरी प्रक्रिया 

नवीनीकरण के लिए आवेदन इस लिंक पर 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. नवीनीकरण के लिए आवेदन को वर्तमान स्कूल से सत्यापित किया जाना चाहिए जहां छात्र 30 अक्टूबर 2025 तक अध्ययन कर रहा है. अधिक जानकारी के लिए, https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html पर जाएं.