menu-icon
India Daily

Viksit Bharat Buildathon 2025: विकसित भारत बिल्डथॉन में अप्लाई करने की लास्ट डेट आज, फटाफट ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Viksit Bharat Buildathon 2025: नेशनवाइड हैकाथॉन, विकसित भारत बिल्डथॉन 2025, के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 6 अक्टूबर, 2025 को बंद हो रहें हैं. जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आज अप्लाई कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Viksit Bharat Buildathon 2025
Courtesy: Pinterest

Viksit Bharat Buildathon 2025: स्कूली छात्रों के लिए एक नेशनवाइड हैकाथॉन, विकसित भारत बिल्डथॉन 2025, के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 6 अक्टूबर, 2025 को बंद हो रहें हैं. जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आज अप्लाई कर सकते हैं. शिक्षा मंत्रालय द्वारा अटल नवाचार मिशन, AICTE और नीति आयोग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 1.5 लाख स्कूलों के 12 करोड़ से ज्यादा छात्र शामिल होंगे.

Viksit Bharat Buildathon 2025: डेट और डिटेल्स

विवरण

जानकारी

पंजीकरण शुरू

23 सितंबर 2025

पंजीकरण समाप्त

6 अक्टूबर 2025

तैयारी/मेंटरिंग अवधि

6 से 13 अक्टूबर 2025

लाइव समन्वित नवाचार आयोजन

13 अक्टूबर 2025

अंतिम जमा अवधि

13 से 31 अक्टूबर 2025

मूल्यांकन अवधि

1 नवंबर से 31 दिसंबर 2025

परिणाम और सम्मान

जनवरी 2026

थीम्स

आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल, समृद्धि

लक्षित प्रतिभागी

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, लगभग 1.5 लाख स्कूलों से

Viksit Bharat Buildathon 2025: कैसे करें अप्लाई? 

  • आधिकारिक वेबसाइट, vbb.mic.gov.in पर जाएं.
  • जरूरी डिटेल्स भरें
  • प्रारंभिक विचार या परियोजना की अवधारणा प्रस्तुत करें.
  • परियोजना को बेहतर ढंग से समझने और अच्छी तैयारी के लिए मेंटर्स और शिक्षकों के साथ सहयोग करें.
  • 13 अक्टूबर को लाइव कार्यक्रम में भाग लें और 13 से 31 अक्टूबर के बीच लास्ट एंट्री जमा करें.
  • दिसंबर में संभावित पुरस्कारों के साथ रिजल्ट के मूल्यांकन की प्रतीक्षा करें.

यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और डिज़ाइन थिंकिंग, प्रोटोटाइपिंग और वास्तविक समस्या-समाधान का अनुभव प्राप्त करने का एक राष्ट्रीय मंच है. किसी भी अपडेट या सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.