menu-icon
India Daily

IGNOU TEE December 2025: इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा के लिए रजिट्रेशन शुरू, 6 अक्टूबर तक बिना लेट फीस जमा करें फॉर्म

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर 2025 टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. यह परीक्षा उन लाखों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो इग्नू के विभिन्न ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में नामांकित हैं.

garima
Edited By: Garima Singh
IGNOU TEE December 2025: इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा के लिए रजिट्रेशन शुरू, 6 अक्टूबर तक बिना लेट फीस जमा करें फॉर्म
Courtesy: X

IGNOU TEE December 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर 2025 टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. यह परीक्षा उन लाखों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो इग्नू के विभिन्न ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में नामांकित हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको इग्नू टीईई 2025 की पूरी जानकारी, पात्रता मानदंड, शुल्क और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

इग्नू ने दिसंबर 2025 टीईई के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की है. इस तिथि तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन जमा किए जा सकते हैं. यदि आप इस तारीख को चूक जाते हैं, तो 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2025 तक 1100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का अवसर उपलब्ध रहेगा. परीक्षा शुल्क की बात करें तो प्रत्येक सिद्धांत पाठ्यक्रम के लिए 200 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. यह शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए लागू है, जो पेन और पेपर या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में परीक्षा देना चाहते हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इग्नू दिसंबर 2025 टीईई में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:

  • संबंधित वर्ष या सेमेस्टर के लिए पाठ्यक्रम शुल्क का समय पर भुगतान.
  • कार्यक्रम मार्गदर्शिका के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रमों का चयन और प्रगति.
  • निर्धारित समय के भीतर परीक्षा फॉर्म जमा करना.
  • आवश्यक असाइनमेंट्स को समय पर जमा करना.
  • वैध पंजीकरण, जो कार्यक्रम की अवधि के लिए मान्य हो.

इन शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे.

इग्नू टीईई 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

इग्नू दिसंबर 2025 टीईई के लिए आवेदन करना बेहद आसान है. नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
  • पंजीकरण के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन पत्र की समीक्षा करें और उसे जमा करें.
  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

कब होगी परीक्षा?

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, इग्नू दिसंबर 2025 टीईई 1 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी. यह परीक्षा पेन और पेपर तथा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट और विस्तृत जानकारी के लिए नियमित रूप से इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.