Rajasthan board 12th Exam Result: खत्म हुआ इंतजार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक
लाखों छात्रों की प्रतीक्षा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने 22 मई 2025 को शाम 5 बजे 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

Rajasthan board 12th Exam Result: लाखों छात्रों की प्रतीक्षा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने 22 मई 2025 को शाम 5 बजे 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी आधिकारिक घोषणा की.
इस वर्ष करीब 8 लाख छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. परिणामों में टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े शामिल हैं.
कहां और कैसे देखें रिजल्ट?
छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. परिणाम के साथ-साथ टॉपर लिस्ट और पास प्रतिशत की जानकारी भी साझा की गई है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण तैयार रखें ताकि रिजल्ट आसानी से चेक किया जा है.