menu-icon
India Daily

JEE Main 2025: पेपर 1 के लिए हो जाएं तैयार, जानें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025, सत्र 1 के लिए शेड्यूल और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है, जिसमें BTech उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 शामिल है। यह परीक्षा भारत के कई शहरों और विदेश के 15 शहरों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक शिफ्ट के समय सहित विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम का पालन करना आवश्यक है। दोनों सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JEE Main 2025
Courtesy: Pinteres

JEE Main 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025, सत्र 1 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस चरण में पेपर 1 शामिल होगा, जो मुख्य रूप से बीटेक उम्मीदवारों के लिए होगा. जिन उम्मीदवारों ने NTA JEE परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक शेड्यूल की जांच करने और उसके अनुसार अपनी तैयारी को कारगर बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार JEE Mains परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें देश भर के विभिन्न शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में केंद्र होंगे.

दोनों पालियों के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सत्र 1 की दोनों पालियों के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न और समय जारी किया है. पेपर 1 और पेपर 2 के भाग I की परीक्षा संरचना में दो खंड शामिल हैं. सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल हैं, जहां उम्मीदवारों को सही विकल्प का चयन करना होगा, जबकि सेक्शन बी में संख्यात्मक मूल्य-आधारित प्रश्न शामिल हैं, जिसमें उम्मीदवारों को अपने उत्तरों की गणना और इनपुट करने की आवश्यकता होती है. सटीकता के महत्व पर जोर देते हुए, दोनों खंडों में गलत प्रतिक्रियाओं के लिए नकारात्मक अंकन लागू होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा की प्रभावी तैयारी के लिए पैटर्न की गहन समीक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में दो पेपर होते हैं.

पेपर 1 (बीई/बी.टेक.) एनआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई), राज्य सरकारों द्वारा वित्तपोषित/मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बीई/बी.टेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. यह जेईई (एडवांस्ड) के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

पेपर 2 देश में बी. आर्क. और बी. प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, अर्थात् अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.

जेईई मेन - 2025 के पहले सत्र में केवल सत्र 1 ही दिखाई देगा और उम्मीदवार इसका विकल्प चुन सकते हैं. 
सत्र 2 अगले सत्र में दिखाई देगा, और उम्मीदवार इसका विकल्प चुन सकते हैं. सत्र 2 आवेदन विंडो सूचना बुलेटिन में दिए गए विवरण के अनुसार फिर से खोली जाएगी और सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अलग से अधिसूचित भी की जाएगी.

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा चक्र के बारे में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक साइट देखते रहें.