न्यूजीलैंड में पढ़ाई का सपना? स्टूडेंट वीजा के नियम, खर्च और जॉब से जुड़ी हर जरूरी जानकारी
अगर आप न्यूजीलैंड में पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं, तो स्टूडेंट वीजा की सही जानकारी होना बेहद जरूरी है. न्यूजीलैंड का स्टूडेंट वीजा उन छात्रों को मिलता है.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड आज अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक लोकप्रिय शिक्षा गंतव्य बन चुका है. बेहतर शिक्षा प्रणाली, सुरक्षित माहौल और ग्लोबल एक्सपोजर की वजह से हर साल हजारों छात्र यहां पढ़ाई के लिए जाते हैं. हालांकि, विदेश में पढ़ाई का पहला और सबसे अहम कदम स्टूडेंट वीजा हासिल करना होता है. बिना वैध वीजा के न तो पढ़ाई संभव है और न ही वहां रहना.
न्यूजीलैंड सरकार उन छात्रों को स्टूडेंट वीजा देती है, जो खुद से पढ़ाई का खर्च उठा सकते हैं या स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं. यह वीजा कोर्स की अवधि के अनुसार जारी किया जाता है और इसके जरिए छात्रों को पढ़ाई के साथ काम करने की भी अनुमति मिलती है.
कौन कर सकता है स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन?
स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन करने वाले छात्र के पास न्यूजीलैंड की किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज का ऑफर लेटर होना जरूरी है. आवेदक को यह भी साबित करना होता है कि वह वहां पढ़ाई के उद्देश्य से जा रहा है. छात्र का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और जरूरत पड़ने पर मेडिकल जांच करानी होती है. 10 साल से कम उम्र के बच्चों को भी वीजा मिलता है, लेकिन वे पैरेंट्स के साथ रहते हैं.
पढ़ाई के लिए कितना पैसा दिखाना जरूरी
स्टूडेंट वीजा के लिए यह साबित करना जरूरी है कि आपके पास ट्यूशन फीस देने के लिए पर्याप्त फंड मौजूद है. इसके अलावा एक साल के रहने और खाने के खर्च के लिए 10 हजार न्यूजीलैंड डॉलर दिखाने होते हैं, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 10.36 लाख रुपये के बराबर है. यह रकम बैंक स्टेटमेंट, एजुकेशन लोन या गारंटर के जरिए दिखाई जा सकती है.
मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन की शर्तें
आवेदक की उम्र और मूल देश के आधार पर मेडिकल जांच जरूरी हो सकती है. कुछ मामलों में छाती का एक्स-रे भी अनिवार्य होता है. अगर छात्र 17 साल या उससे अधिक उम्र का है और न्यूजीलैंड में 24 महीने या उससे ज्यादा समय बिताने वाला है, तो उसे पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा.
पढ़ाई के साथ काम करने के नियम
स्टूडेंट वीजा पर न्यूजीलैंड में पढ़ रहे छात्रों को हफ्ते में 25 घंटे तक पार्ट-टाइम काम करने की अनुमति होती है. छुट्टियों के दौरान छात्र फुल-टाइम जॉब भी कर सकते हैं. यह सुविधा छात्रों को अपने रोजमर्रा के खर्च संभालने में मदद करती है.
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी सलाह
न्यूजीलैंड का स्टूडेंट वीजा ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है. सरकार की सलाह है कि वीजा के लिए कम से कम तीन महीने पहले आवेदन करें, ताकि समय पर अप्रूवल मिल सके. सही दस्तावेज और फंड का स्पष्ट सबूत वीजा मिलने की संभावना बढ़ा देता है.