Asia Cup 2025

JAC Board Exam 2025 Date: झारखंड JAC के 10वीं और 12वीं के बोर्ड की डेट शीट हुई जारी, यहां चेक करें सब कुछ

झारखंड बोर्ड ने हर परीक्षा सत्र की अवधि 3 घंटे 15 मिनट रखी है, जो छात्रों को परीक्षा में पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का पर्याप्त समय प्रदान करेगी. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-सारणी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और अपनी तैयारी में पूरी मेहनत करें.

Imran Khan claims
Social Media

JAC Board Exam 2025 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 2025 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च 2025 को समाप्त होंगी. कक्षा 10 की परीक्षा IIT और अन्य व्यावसायिक विषयों से शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा व्यावसायिक विषयों से शुरू होगी. वहीं, बोर्ड परीक्षा के हर सत्र की अवधि 3 घंटे और 15 मिनट होगी. 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने ऐलान किया है कि साल 2025 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च को खत्म होंगी. झारखंड बोर्ड द्वारा जेएसी 10वीं टाइम टेबल 2025 जारी किया गया. इस दौरान दसवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह के सत्र में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होंगी. वहीं, 12 वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं. ये परीक्षाएं भी 3 मार्च, 2025 को खत्म होंगी और दोपहर की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होंगी

उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए समय सारिणी तैयार की गई है. ऐसे में बोर्ड अपने पारंपरिक नजरिए को बनाए रखते हुए इन परीक्षाओं को पेन-एंड-पेपर दोनों प्रारूप में आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय-सारणी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और अपनी तैयारी में पूरी मेहनत करें.

झारखंड जेएसी कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट

11.02.2025 (मंगलवार)

  • कक्षा 10: आईआईटी और अन्य व्यावसायिक विषय (सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.35 बजे तक)
  • कक्षा 12: व्यावसायिक विषय (आईए, आईएससी, और आईकॉम)

13.02.2025 (गुरुवार)

  • कक्षा 10: वाणिज्य/गृह विज्ञान
  • कक्षा 12: अनिवार्य कोर भाषा - IA: हिंदी 'A' और अंग्रेजी 'A'; ICom

14.02.2025 (शुक्रवार)

  • कक्षा 10: खरिया/खोरठा/कुरमाली/नागपुरी/पंच परगनिया
  • कक्षा 12: अनिवार्य भाषा - आईएससी और आईए: हिंदी 'ए' और अंग्रेजी 'ए'; संगीत (आईए)

15.02.2025 (शनिवार)

  • कक्षा 10: अरबी/फ़ारसी/हो/मुंडारी/संथाली/उराँव
  • कक्षा 12: वैकल्पिक भाषा (अनिवार्य) - आईए; अतिरिक्त भाषा (आईएससी और आईकॉम)

17.02.2025 (सोमवार)

  • कक्षा 10: उर्दू/बंगाली/उड़िया
  • कक्षा 12: अनिवार्य कोर भाषा - IA, ISc, और ICom: हिंदी 'बी' + मातृभाषा

18.02.2025 (मंगलवार)

  • कक्षा 10: हिंदी (पाठ्यक्रम ए और पाठ्यक्रम बी)
  • कक्षा 12: अर्थशास्त्र (आईएससी और आईकॉम); मानव विज्ञान (आईए)

19.02.2025 (बुधवार)

  • कक्षा 10: संगीत
  • कक्षा 12: गणित/सांख्यिकी (आईए, आईएससी, और आईकॉम)

20.02.2025 (गुरुवार)

  • कक्षा 10: विज्ञान
  • कक्षा 12: अर्थशास्त्र (आईए); लेखाशास्त्र (आईकॉम)
India Daily