menu-icon
India Daily

JEE Main 2026: एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानिए कब होंगे एग्जाम

JEE Main 2026: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 19 अक्टूबर 2025 को जेईई मेन 2026 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इस बार एनटीए एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
JEE Main 2026
Courtesy: Gemini AI

JEE Main 2026:  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए JEE मेन 2026 परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 और दूसरा सत्र 1 से 10 अप्रैल 2026 के बीच संभावित है.

जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया अक्टूबर 2025 में आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर शुरू होगी. आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इस बार एनटीए एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अब उम्मीदवारों की प्रमुख व्यक्तिगत जानकारी सीधे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के आधार डेटाबेस से स्वतः प्राप्त की जाएगी. इसमें उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो और पता शामिल होगा.

मैन्युअल डाटा एंट्री से आसान होगी आवेदन प्रक्रिया

अधिकारियों के अनुसार, इस नई व्यवस्था से मैन्युअल डाटा एंट्री में होने वाली त्रुटियों को कम करने और आवेदन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व कुशल बनाने में मदद मिलेगी. एनटीए ने छात्रों को 6 नवंबर 2024 को जारी अपने नोटिस की भी याद दिलाई है, जिसमें आधार कार्ड और स्कूल प्रमाणपत्रों के बीच होने वाली वर्तनी या नाम से जुड़ी विसंगतियों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान सुधारने की अनुमति दी गई थी. एजेंसी ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आवेदन शुरू होने से पहले अपने आधार विवरण और कक्षा 10 के प्रमाणपत्र को अच्छी तरह सत्यापित कर लें.

परीक्षा शहरों की संख्या में होगा विस्तार

बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एनटीए, परीक्षा शहरों की संख्या में विस्तार करने जा रहा है, ताकि देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले छात्रों को भी परीक्षा केंद्र तक बेहतर पहुंच मिल सके. इसके अलावा, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी विशेष प्रावधान सुनिश्चित किए जाएंगे, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सभी के लिए समावेशी बन सके.

किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए उम्मीदवार 91-11-40759000 पर हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को nta.ac.in और jeemain.nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.