JEE Mains 2026 परीक्षा कब? जानें पूरा शेड्यूल और जरूरी दिशानिर्देश


Reepu Kumari
2025/10/19 15:01:41 IST

जेईई मेन 2026 का आयोजन दो सत्रों में होगा

    NTA ने स्पष्ट किया है कि JEE Main 2026 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण जनवरी में और दूसरा अप्रैल में होगा, जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी का मौका मिल सकेगा.

Credit: Pinterest

पहले सत्र के लिए आवेदन अक्टूबर से शुरू होंगे

    जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा.

Credit: Pinterest

दूसरे सत्र के लिए आवेदन जनवरी के आखिरी सप्ताह से

    अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी. छात्रों को ध्यान रखना होगा कि दोनों सत्रों में अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरने होंगे.

Credit: Pinterest

परीक्षा की तारीखें घोषित

    पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 तक और दूसरा सत्र 1 से 10 अप्रैल 2026 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगा.

Credit: Pinterest

बढ़ाई जाएगी परीक्षा केंद्रों की संख्या

    NTA ने घोषणा की है कि देशभर में परीक्षा शहरों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि हर उम्मीदवार को नजदीकी केंद्र मिल सके. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को विशेष राहत मिलेगी.

Credit: Pinterest

विकलांग उम्मीदवारों के लिए विशेष सुविधा

    इस बार विशेष रूप से PwD उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर व्हीलचेयर, सहायक स्टाफ और एक्स्ट्रा समय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

Credit: Pinterest

आधार कार्ड से लिंक होगी आवेदन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों की जानकारी में पारदर्शिता लाने के लिए आवेदन प्रक्रिया आधार ऑथेंटिकेशन सिस्टम से जोड़ी जाएगी. इससे नाम, जन्मतिथि और पता जैसी जानकारी स्वतः सत्यापित होगी.

Credit: Pinterest

नाम में त्रुटि सुधार का विकल्प भी मिलेगा

    अगर किसी उम्मीदवार के आधार कार्ड और 10वीं सर्टिफिकेट में नाम अलग-अलग है, तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन के दौरान नाम सुधारने का विकल्प दिया जाएगा.

Credit: Pinterest

NTA ने दी पारदर्शिता और विश्वास की गारंटी

    एजेंसी ने कहा है कि परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी. इस बार सिस्टम को और मजबूत बनाया गया है ताकि किसी भी उम्मीदवार को परेशानी न हो.

Credit: Pinterest
More Stories