क्यों ट्रेंड कर रहा हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट? जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक
छात्र उम्मीद लगा रहे हैं कि हरियाणा बोर्ड क्लास 10वीं के रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. अगर जारी होता है तो आप उसे घर बैठ कर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे और कब चेक कर पाएंगे.

Haryana Board 10th Result 2025: रिजल्ट का दौर चल रहा है. कुछ देर पहले ही हिमाचल बोर्ड ने क्लास 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. संभावना थी कि आज ही हरियाणा बोर्ड भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. सुबह से ही यह गूगल पर ट्रेंड कर रही है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे लगातार बोर्ड के आधिकारिक वेबासइट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
छात्र उम्मीद लगा रहे हैं कि हरियाणा बोर्ड क्लास 10वीं के रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. अगर जारी होता है तो आप उसे घर बैठ कर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे और कब चेक कर पाएंगे.
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने का प्रोसेस
- सबसे पहले आपको बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
- अगले चरण में होमपेज पर 'Results' टैब पर क्लिक करना होगा.
- तीसरे चरण में 'Secondary (Academic) Regular/Private Examination Feb/March-2025' लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अगले चरण में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भर दें.
- उसके बाद आपसे कैप्चा कोड भरने के लिए कहा जाएगा.
- फिर 'Search Result' पर क्लिक कर लें.
- इन सबके बाद आपका रिजल्द दिखे जाएगा.
- आगे के लिए उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
रिजल्ट इतना लेट क्यों?
गौरतलब हो कि इस बार रिजल्ट थोड़ा लेट है. साल 2024 के रिजल्ट की तारीख पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. मई की शुरुआत में छात्रों को लगा था कि पहले सप्ताह में जारी हो जाएगा. फिर इंतजार बढ़ गया. फिर छात्रों को लगा कि 12 मई तक परिणाम आ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2024 में 10वीं के रिजल्ट 12 मई को हरियाणा बोर्ड ने जारी कर दिए थे. लेकिन इस बार लेट हुआ है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE), भिवानी ने 2025 के लिए हरियाणा कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार bseh.org.in पर HBSE हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं. हरियाणा कक्षा 12वीं के नतीजे 2025 देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और अन्य प्रासंगिक विवरण देना होगा.
Also Read
- HPBOSE 10th Result 2025: आज जारी हो सकते हैं हिमाचल बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानिए कैसे आसानी से कर पाएंगे चेक
- RBSE Result date 2025: राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट इस तारीख को होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
- AP POLYCET Result 2025: SBTET ने जारी कर दिए पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे, ऐसे करें चेक