School Holidays 2025: दशहरा पर बच्चे आराम से जा पाएंगे नानी के घर, इन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा दिनों तक स्कूलों की रहेगी छुट्टी
School Holidays 2025: राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक दशहरा अवकाश के बाद स्कूल 3 अक्टूबर 2025 से फिर से खुल जाएंगे. साथ ही विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि छुट्टियों की वजह से छूटे हुए दो कार्य दिवसों को बाद में शैक्षणिक कैलेंडर में एडजस्ट किया जाएगा.
School Holidays 2025: दशहरा का त्यौहार बच्चों के लिए दोगुनी खुशी लेकर आता है. एक तरफ त्योहारों का आनंद और दूसरी तरफ लंबी छुट्टियां. 2 अक्टूबर को इस साल दशहरा और गांधी जयंती एक साथ मनाई जाएगी. इसी बीच कई राज्यों ने दशहरा अवकाश का ऐलान कर दिया है. इस बार बच्चों को करीब 10 दिन की छुट्टी मिलने वाली है, जिससे वे त्योहार को और ज्यादा धूमधाम से मना पाएंगे.
छोटे हों या बड़े, छुट्टियों का इंतजार हर किसी को रहता है. लेकिन बच्चों की उत्सुकता सबसे अलग होती है. कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों ने दशहरा को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. खास बात यह है कि कर्नाटक में सबसे ज्यादा दिन स्कूल बंद रहेंगे, उसके बाद तेलंगाना और फिर आंध्र प्रदेश में छुट्टियां दी जाएंगी.
कहां कितने दिन तक रहेंगे स्कूल बंद?
कर्नाटक: 20 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक
तेलंगाना: 21 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक
आंध्र प्रदेश: 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक
आंध्र प्रदेश में छुट्टियों में बदलाव
आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने घोषणा की है कि राज्य के सभी स्कूलों में दशहरा की छुट्टियां 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक रहेंगी. पहले शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार छुट्टियां 24 सितंबर से तय की गई थीं, लेकिन अब उन्हें दो दिन पहले से शुरू कर दिया गया है.
कब खुलेंगे स्कूल?
राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक दशहरा अवकाश के बाद स्कूल 3 अक्टूबर 2025 से फिर से खुल जाएंगे. साथ ही विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि छुट्टियों की वजह से छूटे हुए दो कार्य दिवसों को बाद में शैक्षणिक कैलेंडर में एडजस्ट किया जाएगा.
बच्चों में खुशी का माहौल
त्योहारों पर लंबे अवकाश मिलने की वजह से बच्चों में उत्साह का माहौल है. अब वे न सिर्फ दशहरा और नवरात्रि का आनंद लेंगे, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ समय भी बिता सकेंगे. खासकर कर्नाटक और तेलंगाना में यह छुट्टियां बच्चों के लिए त्योहार की तरह ही बड़ा तोहफा साबित हो रही हैं.
और पढ़ें
- Bihar STET Exam: सितंबर के इस तारीख से एसटीईटी एग्जाम का रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा?
- QS Ranking 2026: 'ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में भारत की चमक', IIM बैंगलोर नंबर-1, अहमदाबाद और कलकत्ता भी पहुंचे टॉप-100 में
- Hindi Diwas 2025: दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी का कैसे हुआ जन्म? जानिए 4000 साल पुराना इतिहास