Dussehra Holiday 2025: त्योहारों का मौसम आते ही देशभर में रौनक और उत्साह देखने को मिलता है. नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़े पर्व हैं, बल्कि इन दिनों परिवार और समाज में एकता और उत्सव का माहौल भी बनता है. इस बार खास बात यह है कि सितंबर और अक्टूबर में कई राज्यों में स्कूल और कॉलेजों में लगातार 9 दिनों तक अवकाश घोषित किया गया है.
इन छुट्टियों से जहां बच्चों को त्योहार मनाने का अवसर मिलेगा, वहीं उन्हें पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकेगा. अभिभावकों और शिक्षकों के लिए यह जरूरी है कि वे बच्चों को त्योहार और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना सिखाएं, ताकि उनकी दिनचर्या और पढ़ाई दोनों पर असर न पड़े.
इस साल विजयादशमी 2 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी. कई राज्यों में अष्टमी से लेकर दशहरे तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में यह अवकाश 9-10 दिनों तक का होगा. इससे छात्रों को न केवल उत्सव में शामिल होने का अवसर मिलेगा बल्कि वे कल्चरल एक्टिविटीज और रिवीजन के लिए भी समय निकाल सकेंगे.
उत्तर प्रदेश – कई जिलों में स्कूल 9 दिन बंद रहेंगे.