menu-icon
India Daily

Assam TET Result 2025: असम माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने घोषित किए टीईटी परीक्षा के नतीजे, उम्मीदवार ऐसे चेक कर पांएगे नतीजे

असम के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (डीएसई) ने स्नातक शिक्षक पदों के लिए आयोजित टीईटी-सह-भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Assam TET Result 2025
Courtesy: x

Assam TET Result 2025: असम के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (डीएसई) ने स्नातक शिक्षक पदों के लिए आयोजित टीईटी-सह-भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. परिणामों के साथ ही दस्तावेज सत्यापन और नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने 22 जून को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "स्नातक शिक्षकों के लिए टीईटी-सह-भर्ती परीक्षा के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे.'' इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और नियुक्तियों की अंतिम पुष्टि होगी. सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं." 

असम टीईटी 2025: परीक्षा का विवरण

असम टीईटी-सह-भर्ती परीक्षा 29 दिसंबर, 2024 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जो स्नातक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए उत्सुक हैं. परिणाम घोषणा से पहले, डीएसई असम ने उत्तर कुंजी और ओएमआर शीट जारी की थी, जिससे उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन का आकलन करने का मौका मिला.

असम टीईटी परिणाम 2025 कैसे चेक करें?

आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर ‘स्नातक शिक्षक टीईटी-सह-भर्ती परीक्षा परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

अपनी लॉगिन जानकारी, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, दर्ज करें.

सबमिट बटन दबाएं और अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें.

भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड करें या प्रिंट लें.

दस्तावेज सत्यापन 

परिणाम घोषित होने के बाद, सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। डीएसई असम ने सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया है.