Bihar Assembly Elections 2025

DU Classes: कब से शुरु होगा डीयू का नया सत्र? एडमिशन लिया है तो जान लें तारीख

पहले वर्ष के छात्रों के लिए दूसरा सेमेस्टर 2 जनवरी 2026 से शुरू होगा. इस दौरान 1 से 8 मार्च तक मिड सेमेस्टर ब्रेक मिलेगा, जिसके बाद 9 मार्च से दोबारा क्लासेस चालू होंगी.

Imran Khan claims
Pinterest

DU Classes: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन लेने वाले नए छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि नए सत्र की शुरुआत इस बार 1 अगस्त 2025 से होने जा रही है. यही नहीं, उसी दिन से कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी. इस बार पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की क्लासेस साथ में शुरू होंगी. गौरतलब है कि CUET-UG लागू होने से पहले डीयू में सत्र 20 जुलाई से शुरू हो जाता था, जबकि पिछले साल सत्र की शुरुआत 29 अगस्त को हुई थी.

डीयू के कुलसचिव विकास गुप्ता द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, इस बार सत्र की शुरुआत समय पर होगी जिससे छात्रों को फायदा मिलेगा और पढ़ाई का समय भी बढ़ेगा.

10 दिसंबर से होंगी थ्योरी परीक्षाएं

क्लासेस शुरू होने के बाद 19 से 26 अक्टूबर तक शरदकालीन अवकाश रहेंगे. इसके बाद 27 नवंबर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी और क्लासेस खत्म हो जाएंगी. वहीं, थ्योरी यानी लिखित परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू की जाएंगी. 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेंगे.

दूसरा सेमेस्टर 2 जनवरी से होगा शुरू

पहले वर्ष के छात्रों के लिए दूसरा सेमेस्टर 2 जनवरी 2026 से शुरू होगा. इस दौरान 1 से 8 मार्च तक मिड सेमेस्टर ब्रेक मिलेगा, जिसके बाद 9 मार्च से दोबारा क्लासेस चालू होंगी.

अप्रैल-मई में होंगे प्रैक्टिकल और फाइनल एग्जाम

30 अप्रैल 2026 से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी, और उसी दिन से कक्षाएं समाप्त हो जाएंगी. इसके बाद 16 मई से थ्योरी एग्जाम शुरू होंगे.

ग्रीष्मकालीन छुट्टियां और फर्स्ट ईयर का अंत

शैक्षणिक सत्र का समापन 1 जून से 20 जुलाई 2026 तक की गर्मियों की छुट्टियों के साथ होगा. इस तरह प्रथम वर्ष का अंत भी हो जाएगा. जो छात्र एडमिशन ले चुके हैं उन्हें समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए. 

India Daily