CUET UG एडमिट कार्ड का हुआ ऐलान, 13-16 मई को NTA लेगा परीक्षा, इन स्टेप्स को फॉलो कर करें डाउनलोड
CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 तक की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में ली जाएगी. सबजेक्ट के अनुसार परीक्षा के तारीखों का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. सीयूईटी यूजी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 से 16 मई तक होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट या CUET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को घोषित कर दिया गया है. कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड अब cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी. एनटीए ने कहा कि शेष परीक्षा दिनों के लिए एडमिट कार्ड यथासमय उम्मीदवारों के साथ साझा किए जाएंगे. एजेंसी ने पहले परीक्षा शहर सूचना पर्चियां जारी की थीं, जिनमें अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र और परीक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई थी.
एनटीए ने एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा तिथि और शिफ्ट का समय, निर्देश और अन्य विवरण अंकित किया है. अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना होगा. एडमिट कार्ड में अगर कोई गलती पाई जाती है तो आपके तुरंत CUET UG के लिए NTA हेल्पलाइन नंबर पर कॉन्टैक्ट करें.
CUET UG 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको CUET UG के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- अगले चरण में आपको एडमिट कार्ड/परीक्षा सिटी स्लिप का लिंक ओपन कर लेना है.
- तीसरे चरण में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड/परीक्षा सिटी स्लिप जमा करें और डाउनलोड करें.'
CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 तक की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में ली जाएगी. सबजेक्ट के अनुसार परीक्षा के तारीखों का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. सीयूईटी यूजी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
अधिका जानकारी के लिए आपको विभाग के आधिकारिक वेबासइट पर जाना होगा. इसके लिए आपको ऊपर जानकारी दी गई है.
और पढ़ें
- सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट नहीं हुआ जारी, पिछले तीन सालों में किस राज्य ने किया नाम रौशन
- JEE Advanced Hall Ticket 2025: जेईई एडवांस्ड हॉल टिकट 11 मई को होगा जारी, यहां जानें डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें डाउनलोड
- भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच इंजीनियरिंग-मेडिकल एग्जाम स्थगित, जानिए किन शहरों से छात्रों के लिए आया फरमान