Chhattisgarh Board 10th, 12th Results 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज, 7 मई 2025 को घोषित कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नया रायपुर, अटल नगर के महानदी भवन में सचिवालय कार्यालय की 5वीं मंजिल से इन परिणामों की औपचारिक घोषणा की. छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
कितना रहा पासिंग प्रतिशत
10वीं परीक्षा में कुल 2.45 लाख छात्र पास हुए हैं, जिनका कुल पासिंग प्रतिशत 76.53% रहा. इस साल 80 फीसदी लड़कियां और 71 फीसदी लड़के पास हुए. वहीं 12वीं में कुल 1.94 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए, इनका कुल पास प्रतिशत 81% रहा. 12वीं में 84 फीसदी लड़कियां और 76% लड़के पास हुए.
ये रहे 12वीं के टॉपर्स
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोसित हो गए हैं. इस साल कांकेर के अखिल सेन ने 12 वीं कक्षा में टॉप किया है. उन्होंने कुल 98.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर महेंद्रगढ़ की श्रुति मंगथानी (97.40%) और तीसरे नंबर पर बेमेतरा की वैशाली साहू (97.20%) रहीं.
CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025: ऑनलाइन कैसे चेक करें
आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर CGBSE 10वीं रिजल्ट 2025 या CGBSE 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
सबमिट बटन दबाएं और परिणाम डाउनलोड करें.