'एग्जाम वॉरियर्स हैं आप,' सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद पीएम मोदी ने दी बधाई

छात्रों को उनकी सफलता के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर शुभकामनाएं दी हैं. बीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 2025 में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) स्कूलों ने 99.49% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय (केवी) 99.45% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. 

Imran Khan claims
ai

CBSE Class 10th-12th Result 2025 out: आज मंगलवार 13 मई 2025 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) पहले 12वीं उसके बाद 10वीं के रिजल्ट का ऐलाम कर दिया है. छात्रों को उनकी सफलता के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर शुभकामनाएं दी हैं. बीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 2025 में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) स्कूलों ने 99.49% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय (केवी) 99.45% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. 

कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का तिरुवनंतपुरम क्षेत्र सीबीएसई के विभिन्न क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर आ गया. हर साल ये पहले नंबर पर आता था. इस साल पासिंग परसेंटेज कम हुआ है. केरल और लक्षद्वीप वाले इस क्षेत्र में 99.32 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. इस बार विजयवाड़ा ने बाजी मारते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, 88.39% छात्र पास 

तिरुवनंतपुरम क्षेत्र का स्कोर भी पिछले वर्ष की तुलना में गिरा है, जब यहां 99.91 प्रतिशत उत्तीर्ण हुआ था. सीबीएसई का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 है, जो 2024 की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है.

तिरुवनंतपुरम क्षेत्र से कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए 41,218 विद्यार्थियों (20,188 लड़के और 21,030 लड़कियां) में से 40,937 (19,999 लड़के और 20,938 लड़कियां) उत्तीर्ण हुए.

छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई

अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी ने कहा कि प्रिय #ExamWarriors , CBSE कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है. आज माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है. एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएँ!

India Daily