menu-icon
India Daily

क्लास 10 और 12 के छात्रों का काउंटडाउन शुरू, CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी ऐसे करें तुरंत डाउनलोड

CBSE ने क्लास 10 और क्लास 12 के प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए बोर्ड परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक चलेगी.

babli
Edited By: Babli Rautela
क्लास 10 और 12 के छात्रों का काउंटडाउन शुरू, CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी ऐसे करें तुरंत डाउनलोड
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने क्लास 10 और क्लास 12 के बोर्ड परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे अब अपनी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य दस्तावेज है.

CBSE की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार क्लास 10 और क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. परीक्षाओं का आयोजन 9 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा. देश भर में लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे. ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होना परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण की शुरुआत मानी जा रही है.

क्लास 10, 12 के बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड

CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सबसे अहम दस्तावेज होता है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें छात्र की पहचान से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दर्ज होती है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

CBSE क्लास 10 और 12 एडमिट कार्ड 2026 में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं. इसमें छात्र का नाम और रोल नंबर दर्ज होता है. इसके साथ ही विषय वार परीक्षा की तारीखें दी गई हैं. थ्योरी और प्रैक्टिकल से जुड़े अंक भी इसमें शामिल होते हैं. कुल अंक और पासिंग क्राइटेरिया की जानकारी भी एडमिट कार्ड में होती है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र का पूरा विवरण भी इसी दस्तावेज में दिया गया है.

प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए डाउनलोड प्रक्रिया

CBSE ने सभी कैंडिडेट्स से अपील की है कि वे एडमिट कार्ड पर छपी सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें. अगर छात्र के नाम रोल नंबर विषय या परीक्षा केंद्र से जुड़ी किसी भी तरह की गलती दिखाई देती है तो उसे तुरंत अपने क्षेत्रीय कार्यालय में रिपोर्ट करना चाहिए. समय रहते सुधार न होने पर परीक्षा के दिन परेशानी हो सकती है.

प्राइवेट कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड को आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. वहां CBSE मुख्य परीक्षा 2026 एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रोल नंबर स्कूल कोड और जन्मतिथि भरनी होगी. सभी डिटेल्स सबमिट करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा. छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.