menu-icon
India Daily

CBSE ने बदला 10वीं-12वीं LOC और APAAR ID का नियम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

बोर्ड ने स्कूलों को APAAR ID से जुड़ी बड़ी राहत दी है. कई स्कूलों ने CBSE से शिकायत की थी कि APAAR ID जनरेट करने में दिक्कतें आ रही हैं. कभी पोर्टल्स के इंटीग्रेशन में गड़बड़ी, तो कभी स्कूल और आधार डाटा में फर्क की वजह से आईडी नहीं बन पा रही थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
CBSE News
Courtesy: Pinterest

CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने स्कूलों, प्राइवेट कैंडिडेट्स और चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) छात्रों के लिए खास दिशा-निर्देश दिए हैं. सभी तिथियों की आखिरी डेडलाइन रात 11:59 बजे तक तय की गई है.

इसके साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को APAAR ID से जुड़ी बड़ी राहत दी है. कई स्कूलों ने CBSE से शिकायत की थी कि APAAR ID जनरेट करने में दिक्कतें आ रही हैं. कभी पोर्टल्स के इंटीग्रेशन में गड़बड़ी, तो कभी स्कूल और आधार डाटा में फर्क की वजह से आईडी नहीं बन पा रही थी. कई बार पेरेंट्स की सहमति भी नहीं मिल रही थी, जिससे LOC सबमिशन में दिक्कतें सामने आ रही थीं.

CBSE ने क्या कहा?

अब CBSE ने साफ कर दिया है कि अगर माता-पिता APAAR ID के लिए सहमति नहीं देते, तो स्कूल उस इनकार की कॉपी संभालकर रखें और LOC में एंट्री 'रिफ्यूज' लिखें. अगर किसी कारण से आईडी जनरेट नहीं हो पा रही है, तो एंट्री 'NOGEN' के रूप में दर्ज करें. बाकी सभी छात्रों के लिए APAAR ID अनिवार्य रूप से दर्ज करनी होगी.

क्यों होंगे इसके फायदे?

बोर्ड ने कहा कि इन नियमों का पालन करने से LOC सबमिशन में किसी तरह की गलती नहीं होगी और समय पर प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. इसके अलावा, जिन स्कूलों को अब भी कोई समस्या आती है, वे सीधे अपने रीजनल ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट करें चेक

CBSE के मुताबिक, यह पूरी प्रक्रिया परीक्षा को और सुगम, पारदर्शी और त्रुटि-मुक्त बनाने के लिए लागू की जा रही है. छात्रों और स्कूलों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि किसी भी अपडेट की जानकारी तुरंत मिल सके.

सरल शब्दों में कहें तो CBSE ने स्कूलों और छात्रों की मुश्किलें कम कर दी हैं. अब LOC सबमिशन में APAAR ID की दिक्कतों से राहत मिलेगी और परीक्षा प्रक्रिया समय पर पूरी हो पाएगी.