'22 आईफोन 17, सोने के सिक्के, अंडे', इंस्टामार्ट पर ग्राहक ने की साल की सबसे बड़ी खरीदारी; खर्च किए इतने लाख
इंस्टामार्ट की 2025 रिपोर्ट में सामने आया कि एक टॉप कस्टमर ने iPhone, सोने के सिक्के और ग्रोसरी पर 22 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए. रिपोर्ट क्विक कॉमर्स में भारत की बदलती खरीदारी आदतों और रिकॉर्ड ट्रेंड्स को दर्शाती है.
नई दिल्ली: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट ने सोमवार को अपनी सालाना रिपोर्ट ‘हाउ इंडिया इंस्टामार्टेड 2025’ जारी की. इस रिपोर्ट में भारत में बदलते कंज्यूमर बिहेवियर और खर्च करने के ट्रेंड्स की रोचक झलक सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टामार्ट के एक टॉप कस्टमर ने 2025 में iPhone 17, 24 कैरेट सोने के सिक्के और रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर कुल मिलाकर 22 लाख रुपये से अधिक खर्च किए.
इंस्टामार्ट की रिपोर्ट बताती है कि इस अनाम यूजर ने साल का सबसे महंगा कुल कार्ट तैयार किया. इस कार्ट में 22 iPhone 17, 24K गोल्ड कॉइन और दूध, फल, अंडे जैसी दैनिक जरूरत की वस्तुएं शामिल थीं. यह उदाहरण दिखाता है कि 10 मिनट की डिलीवरी आधारित क्विक कॉमर्स इकोनॉमी में आज महंगे और सस्ते प्रोडक्ट्स एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से खरीदे जा रहे हैं.
शहरी भारत की शॉपिंग आदतों में बड़ा बदलाव
यह ट्रेंड शहरी भारत में खरीदारी के तरीके में आए बड़े बदलाव को दर्शाता है. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म अब केवल इमरजेंसी खरीदारी या छोटे टॉप अप तक सीमित नहीं रहे. त्योहारों के गिफ्ट, प्रीमियम गैजेट्स, ग्रोसरी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स तक, इंस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म फुल स्टैक मार्केटप्लेस की तरह उभर चुके हैं.
2025 में टूटे कई रिकॉर्ड
इंस्टामार्ट की रिपोर्ट में 2025 के दौरान कई रिकॉर्ड दर्ज किए गए. साल का सबसे छोटा कार्ट बेंगलुरु में सिर्फ 10 रुपये का रहा, जिसमें एक प्रिंटआउट ऑर्डर किया गया था. वहीं, सबसे बड़ा सिंगल कार्ट हैदराबाद में देखा गया, जहां केवल iPhone खरीदने पर 4.3 लाख रुपये खर्च किए गए. ये आंकड़े दिखाते हैं कि उपभोक्ता छोटे और बड़े दोनों तरह के ऑर्डर के लिए क्विक कॉमर्स पर निर्भर हो रहे हैं.
डिलीवरी पार्टनर्स को मिली रिकॉर्ड टिप
रिपोर्ट की एक और खास बात डिलीवरी पार्टनर्स को दी गई टिप से जुड़ी है. बेंगलुरु के एक इंस्टामार्ट यूजर ने साल 2025 में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स को कुल 68,600 रुपये की टिप दी. यह देश में किसी एक यूज़र द्वारा दी गई अब तक की सबसे ज्यादा टिप बताई जा रही है. इससे क्विक कॉमर्स इकोसिस्टम में डिलीवरी पार्टनर्स के प्रति बढ़ती सराहना भी सामने आती है.
बेंगलुरु बना ट्रेंडसेटर शहर
इंस्टामार्ट के 2025 ट्रेंड्स में बेंगलुरु कई मामलों में आगे रहा. यह शहर कोरियन सॉस, लेट नाइट स्नैक्स और नई प्रोडक्ट कैटेगरी को सबसे तेजी से अपनाने वाले उपभोक्ताओं के लिए जाना गया. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के ग्राहक न केवल नए प्रोडक्ट्स को आजमाने में आगे हैं, बल्कि डिलीवरी पार्टनर्स को इनाम देने की संस्कृति को भी मजबूती से अपना रहे हैं.
क्विक कॉमर्स की बढ़ती भूमिका
इंस्टामार्ट की यह रिपोर्ट बताती है कि 2025 में क्विक कॉमर्स भारत के घरों की खपत में एक जरूरी भूमिका निभा रहा है. रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर महंगे गैजेट्स तक, उपभोक्ता तेजी, सुविधा और भरोसे के कारण इन प्लेटफॉर्म्स को प्राथमिकता दे रहे हैं.