स्विट्जरलैंड के परमाणु बंकर का ऐसा क्या है 'राज', जिसने सोने की कीमतों को आसमान में पहुंचाया; यहां पढ़ें चौंकाने वाला खुलासा
सोने की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है. इसका लिंक स्विट्ज़रलैंड में स्थित लाखों बंकर से बताया जा रहा है. टेथर होल्डिंग्स एसए नाम की कंपनी के पास इसका कंट्रोल है.
सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ महीने के भीतर दाम लगातार आसमान छू रहा हैं. हालांकि इसके पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कई तरह के दावें जरूर किए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट में इसके पीछे का कारण स्विट्ज़रलैंड में स्थित 3 लाख 70 हजार बंकर बताए जा रहे है.
माना जा रहा है कि इस बंकर के अंदर सोने पहुंचाए जा रहे हैं. इस बंकर का कंट्रोल हाई-सिक्योरिटी वॉल्ट क्रिप्टो दिग्गज कंपनी टेथर होल्डिंग्स एसए के पास है. कंपनी के सीईओ इसे मजाक में इसे जेम्स बॉन्ड जैसी जगह कहते हैं. तो चलिए समझते हैं इसके पीछे का क्या राज है
सप्लाई कम होने से बढ़ रहे दाम
टेथर ने पिछले एक साल में वैश्विक सोना बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. क्रिप्टोकरेंसी और सोने में निवेश करने वाले लोग सरकारों के बढ़ते कर्ज और मुद्रा छापने की नीतियों पर पूरी तरह भरोसा नहीं करते. ऐसे में सोना को हाई वैल्यू ऐसेट के रूप में देखा जाता है. अब जैसे-जैसे निवेशक एक सुरक्षित विकल्प की तलाश कर रहे हैं वैसे-वैसे ही सोने की मांग बढ़ती जा रही हैं. जिसका नतीजा यह हुआ है कि पहली बार सोने का भाव 5,200 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया. टेंथर जैसी कंपनी टनों के हिसाब से सोना खरीद रही है. बाजार में सोना का सप्लाई कम हो रहा है, जिसकी वजह से कीमत और भी ज्यादा बढ़ रहे हैं.
टेथर में पहुंचे दो गोल्ड ट्रेडर्स
HSBC के दो सीनियर गोल्ड ट्रेडर्स ने एक साल में टेथर में आने का फैसला लिया है. जिससे अब ये चर्चा और भी तेज हो गई है कि टेथर अब सिर्फ क्रिप्टों तक सीमित नहीं रहने वाला है बल्कि बड़ा खिलाड़ी बनने की तैयारी में है. टेथर के सीईओ ने अपनी कंपनी की तुलना केंद्रीय बैंक से की है. उनका मानना है कि भविष्य में डॉलर के मुकाबले सोने से समर्थित नई करेंसी मार्केट में आ सकती है. टेथर ने पिछले साल लगभग 70 टन से ज्यादा सोना खरीद चुका है, जो कई केंद्रीय बैंकों से भी ज्यादा है. फिलहाल टेथर के पास करीब 140 टन सोना है, जिसकी अनुमानित कीमत 24 अरब डॉलर है.
और पढ़ें
- बांके बिहारी मंदिर में उखड़ी चांदी की परत पर मचा हड़कंप, कमेटी ने दी सफाई
- पब्लिक के बीच डीजे पर मस्त होकर डांस कर रही थी महिला, सनकी युवक ने बेवजह मारी जोरदार लात, वीडियो में देखें घिनौनी हरकत
- दरवाजे पर सिर पटका, डंबल से किए दनादन वार, फोन पर भाई सुनता रहा चीखें, दिल्ली पुलिस की कमांडो का पति ने किया कत्ल