शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुकेश अंबानी ने किया Jio का IPO लाने का ऐलान
जियो के भविष्य पर प्रकाश डालते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो भारत में AI क्रांति की शुरुआत करेगा. हमारा आदर्श वाक्य है, हर जगह, हर किसी के लिए AI.
शेयर बाजार के निवेशक लंबे समय से जियो (Jio) कंपनी के बाजार में लिस्ट होने का इंतजार कर रहे थे. अब रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो की लिस्टिंग को लेकर घोषणा कर दी है. मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी टेलीकॉम कंपनी जियो को 2026 की पहली छमाही में बाजार में लिस्ट करने की योजना है लेकिन यह पूरी तरह से बाजार नियामक सेबी (Sebi) के अनुमोदन (अप्रूवल) पर निर्भर करेगा. मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 48वी सालाना आम बैठक (AGM) में यह घोषणा की.
अंबानी ने कहा, 'मुझे यह कहते हुए बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा है कि जियो ने IPO फाइल करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हमारा इसे 2026 में लिस्ट करने का लक्ष्य है लेकिन यह अप्रूवल पर निर्भर करता है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इससे यह साबित होगा कि जियो हमारे वैश्विक समकत्रों के समान ही मूल्य सृजन करने में सक्षम है.' उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए जियो की योजनाएं और भी महत्वाकांक्षी हैं और पांच आश्वासनों पर आधारित हैं.
फ्यूचर प्लान भी बताए
उन्होंने पहले तीन आश्वासनों का उल्लेख करते हुए कहा,'जियो प्रत्येक भारतीय को मोबाइल और होम ब्रॉडबेंड से जोड़ेगा. जियो डिजिटल सर्विस जैसे जियो स्मार्ट होम, जियो टीवी प्लस, जियो टीवी ओएस के माध्यम से सभी भारतीयों को सशक्त बनाएगा. तीसरा हम सिंपल, स्केलेबल और सिक्योर प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंडियन बिजनेस को डिजिटाइज करेगा.'
भारत में करेंगे AI क्रांति की शुरुआत
जियो के भविष्य पर प्रकाश डालते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो भारत में AI क्रांति की शुरुआत करेगा. हमारा आदर्श वाक्य है, हर जगह, हर किसी के लिए AI. और पांचवा जियो अपनी तकनीक से साथ भारत के बाहर अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जियो के लिए आगे का रास्ता अब तक की यात्रा से भी उज्जवल है.'