Petrol Diesel Price: दिवाली पर को पेट्रोल-डीजल के रेट देखकर चौक जाएंगे आप, जानें आज कितने का मिल रहा है तेल

Petrol Diesel Price: दिवाली के मौके पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए हैं. कुछ शहरों में मामूली बढ़ोतरी तो कुछ में राहत देखने को मिली है. जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना समेत प्रमुख शहरों के लेटेस्ट ईंधन दाम.

Social media
Babli Rautela

Petrol Diesel Price: देश में महंगाई पर नियंत्रण पाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन पेट्रोल, डीजल, आटा और बिजली जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमतों में फिलहाल राहत नजर नहीं आ रही है. इस बीच, सरकारी तेल कंपनियों ने 20 अक्टूबर 2025 के लिए नए ईंधन दरें जारी कर दी हैं. दिवाली के नजदीक आते ही हर किसी की नजर इस बात पर थी कि क्या त्योहार से पहले कुछ राहत मिलेगी या फिर फिर से कीमतें चढ़ेंगी.

आज जारी हुए ताजा रेट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज और नोएडा जैसे बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बदलाव दर्ज हुआ है. कहीं-कहीं पर पेट्रोल 20 पैसे तक बढ़ा है, तो कुछ जिलों में डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ है.

देशभर में आज के पेट्रोल-डीजल के भाव

राज्य / केंद्रशासित प्रदेश पेट्रोल (₹) डीजल (₹)
उत्तर प्रदेश 94.73 87.86
दिल्ली 94.77 87.67
महाराष्ट्र 103.50 90.03
मध्य प्रदेश 106.36 91.75
बिहार 105.23 91.49
पंजाब 98.28 88.09
गुजरात 94.80 90.47
राजस्थान 104.72 90.21
पश्चिम बंगाल 105.41 92.02
कर्नाटक 102.92 90.99
तेलंगाना 107.46 95.70

CNG के दाम में भी हलचल

केवल पेट्रोल और डीजल ही नहीं, बल्कि CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के दामों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में CNG के भाव में थोड़ा इजाफा हुआ है, जबकि कुछ शहरों में राहत मिली है.

शहर CNG मूल्य (₹/किलोग्राम)
दिल्ली ₹76.59
मुंबई ₹77.00
चेन्नई ₹91.50
कोलकाता ₹90.00
पटना ₹84.54
गुड़गांव ₹82.12

कैसे तय होती हैं ईंधन की कीमतें ?

पेट्रोल और डीजल की दरें रोजाना तय की जाती हैं और यह कई वैश्विक व घरेलू कारकों पर निर्भर करती हैं. इनमें शामिल हैं:

  •  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें
  •  सरकारी टैक्स और एक्साइज ड्यूटी
  •  रुपये-डॉलर की विनिमय दर
  •  ट्रांसपोर्ट और रिफाइनिंग की लागत
  •  स्थानीय कर (VAT) और राज्य की नीतियां

इसके अलावा, वैश्विक मांग और आपूर्ति का संतुलन भी पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को सीधे प्रभावित करता है.