Petrol-Diesel Price Today: देशभर में हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार, 16 फरवरी को ईंधन की नई दरें जारी कर दी हैं. कुछ स्थानों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है, जबकि कुछ जगहों पर इनके दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पेट्रोल-डीजल की ये कीमतें प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाने जा रहे हैं तो ताजा कीमतों की जानकारी लेना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल का नया रेट क्या है.
अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमत जानना चाहते हैं, तो इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP टाइप करके अपने शहर का कोड 9224992249 पर भेजना होगा. वहीं, BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेज सकते हैं. इससे आपको अपने शहर में ईंधन के मौजूदा रेट की जानकारी तुरंत मिल जाएगी.