14 दिसंबर को महानगरों में क्या बदले तेल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले जानें रेट
आज रविवार 14 दिसंबर 2025 को पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. देश के ज्यादातर बड़े शहरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
नई दिल्ली: हर दिन सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं. रविवार 14 दिसंबर 2025 को भी यही प्रक्रिया अपनाई गई और ताजा रेट सार्वजनिक किए गए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार, टैक्स और स्थानीय वैट के आधार पर अलग-अलग शहरों में ईंधन की कीमतें तय होती हैं. इसी वजह से हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग नजर आते हैं.
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 103.54 रुपये और डीजल 90.03 रुपये पर स्थिर है. कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.
चेन्नई और बेंगलुरु के रेट
चेन्नई में पेट्रोल 101.23 रुपये और डीजल 92.81 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये और डीजल 90.99 रुपये प्रति लीटर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एनसीआर शहरों की स्थिति
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.65 रुपये और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. नोएडा में पेट्रोल 94.74 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर पर कायम है.
जयपुर, लखनऊ और पटना में बदलाव
जयपुर में पेट्रोल 104.62 रुपये और डीजल 90.12 रुपये प्रति लीटर है, जहां हल्की गिरावट दर्ज हुई है. लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 87.81 रुपये पर पहुंच गया है. पटना में पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
दक्षिण और पूर्वी शहरों के दाम
हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर है. भुवनेश्वर में पेट्रोल और डीजल दोनों में 13 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है. तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
कौन तय करता है पेट्रोल-डीजल के रेट?
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के भाव और अन्य आर्थिक कारकों को ध्यान में रखकर तय की जाती हैं. तेल कंपनियां इन्हीं मानकों के आधार पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं.
अपने शहर के रेट कैसे चेक करें?
- इंडियन ऑयल ग्राहक RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर SMS भेज सकते हैं.
- BPCL ग्राहक RSP डीलर कोड लिखकर 92231 12222 पर भेज सकते हैं.
- डीलर कोड आपको पेट्रोल पंप या कंपनी की वेबसाइट से मिल जाएगा.